मध्यप्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती सरकारी स्कूलों में 3655 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Computer Teacher Bharti 2024

MP Computer Teacher Bharti 2024- मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती 2024 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसमें 3655 पदों के लिए भर्ती की जाएगी,MP Computer Teacher Vacancy के लिए आवेदन करने वालों का चयन बिना किसी परीक्षा के किया जाएगा चयनित अभ्यर्थियों को एमपी के शासकीय विद्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी एवं नियुक्त शिक्षकों के लिए ₹14,000 वेतन दिया जाएगा भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती सरकारी स्कूलों में 3655 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Computer Teacher Bharti 2024

MP Govt School Computer Teacher Bharti Vacancy 2024|मध्य प्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती आवेदन 2024

newsjobmp-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में कुल 3655 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है इन पदों में कुछ पूर्व के स्कूल शामिल हैं एवं कुछ नवीन स्कूलों को शामिल किया गया है,इन स्कूलों में भर्ती की प्रक्रिया 06 अगस्त 2024 से शुरू कर दी गई है एवं नवीन कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती के आवेदनों की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई है|

MP Computer Shikshak Bharti 2024 Application Form And Date|मध्य प्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती 2024 आवेदन की प्रक्रिया एवं तिथि 

A.MP Computer Shikshak Bharti New Application Form (नवीन आवेदन)
  • विद्यालय द्वारा ऐसे आवेदकों से आवेदन प्राप्त करना जिनके पास वर्ष 2024-25 का SSS2-IT का स्कोर कार्ड उपलब्ध हो- 10 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक 
  • प्राप्त आवेदनों की मैरिट सूची को एस.एम.डी. सी. की बैठक में अनुमोदन उपरांत कम्प्यूटर शिक्षकों को आमंत्रित करना-21 अगस्त से 23 अगस्त तक|newsjobmp
  • आमंत्रित किये गये शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिति- 27 अगस्त 2024 तक|  
B.पूर्व के वर्ष में कार्यरत शिक्षकों के लिए
  • विद्यालय में गतवर्ष तैयार पैनल से सत्र 2023-24 में आमंत्रित किये गये शिक्षकों को एस.एम.डी.सी. की बैठक के उपरांत सत्र 2024-25 के लिये आमंत्रित करना-06 से 08 अगस्त 2024 तक
  • 3 आमंत्रित किये गये शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिति-10 अगस्त 2024 तक newsjobmp

संबंधित अन्य जानकारियां