मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Peon Bharti 2024 New Notification

MP Peon Bharti 2024-मध्यप्रदेश के सरकारी विभागों में एमपी चपरासी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत एक और भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, यह भर्ती मध्यप्रदेश सरकार के संभागीय कार्यालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास (यांत्रिकी प्रकोष्ठ) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं| भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Peon Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती 2024 आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी


MP Peon Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती 2024 आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी  

1.पद का नाम- MP Peon Bharti 2024
2.आवेदन का प्रकार-एमपी चपरासी भर्ती आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करें|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2024 निर्धारित है, आवेदन डाक के माध्यम से या स्वयं द्वारा आगे दिए गए पते पर भेजें|
4.आवेदन शुल्क- 
  • इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क है|
5.आयु सीमा-MP Chaprasi Job Age Limit 
  • मध्य प्रदेश चपरासी भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-MP Peon Vacancy 2024 Qualification 
  • इन पदों पर भर्ती आवेदन के लिए योग्यता कक्षा 8वीं पास होना आवश्यक है|
  • मध्यप्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए|
  • दिव्यांगजन सर्टिफिकेट होना चाहिए|
  • एमपी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए|
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें 

Madhya Pradesh Govt Peon Vacancy,Application Form, Notification And Posts Detail| मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती से संबंधित अन्य विवरण 


पदों का विवरण
Madhya Pradesh Govt Peon Vacancy,Application Form, Notification And Posts Detail| मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती से संबंधित अन्य विवरण

आवेदन का पता -आवेदन पत्र दिनांक 25.06.2024 तक कार्यालयीन समय में संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, पालिका भवन, शिवाजी नगर, 06 नंबर बस स्टाप, भोपाल पिन कोड क्रमांक 462016 में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा या स्वयं द्वारा उपस्थित होकर इस कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।