MP 5th-8th New Time Table 2024| एमपी 5वीं एवं 8वीं की पुनः परीक्षा टाइम टेबल 2024
- प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की प्रविष्टि ऐसे परीक्षार्थी जो वार्षिक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हैं किन्तु प्रोजेक्ट कार्य में 07 से कम अंक (1 से 6 अंक) होने के कारण अनुत्तीर्ण / मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित हैं. ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अध्ययनरत शाला के विषय शिक्षकों द्वारा अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित हुए विषयों के पूर्व में प्रदत्त प्रोजेक्ट कार्य छात्रों से दिनांक 15 मई 2024 तक पूर्ण करवाकर उनका मूल्यांकन किया जाए एवं प्रोजेक्ट के प्राप्तांकों की प्रविष्टि परीक्षा पोर्टल पर अनिवार्यतः करवाई जाए।
- पुनःपरीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र कक्षा 5 व 8 पुनःपरीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र केवल जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर रहेंगे। अगर किसी जिले में किसी परीक्षा केन्द्र पर 500 से ज्यादा परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हों तो उस स्थिति में राज्य शिक्षा केन्द्र से अनुमति उपरांत दूसरा परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया जा सकेगा। परीक्षा केन्द्र निर्धारण उपरांत शाला की मैपिंग बी.आर.सी. की लॉगिन से की जाना है।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां से व्हाट्सएप पर जुड़े
संबंध अन्य जानकारियां
- MP 5th 8th Result 2024 Download Link एमपी कक्षा 5वीं एवं 8वीं रिजल्ट यहां से देखें
- MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024,मध्यप्रदेश रूक जाना नहीं योजना 2024 यहां से देखें
- MP Board Supplementry Exam 2024 एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 आवेदन एवं परीक्षा तिथि की सूचना जारी यहां से देखें
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट यहां से देखें
- MP Board Merit And Topper List 2024, एमपी बोर्ड रिजल्ट मेरिट लिस्ट यहां से डाउनलोड करें
- MP Board Retotaling 2024, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं रिटोटलिंग एवं उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन नवीन आदेश जारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश में विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरी जानकारी यहां से देखें