MP Board 10th 12th Retotaling Date And Fees 2024| MPBSE पुनर्गणना तिथि एवं आवेदन शुल्क
- 1.परीक्षा परिणाम घोषणा की तिथि से 15 दिवस की समय अवधि में पुनर्गणना एवं उत्तरपुस्तिका की छायाप्रतियां प्राप्त करने के आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे। किसी भी स्थिति में हस्तलिखित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
- 2- छात्र/पालक को दूरभाष एवं ई-मेल आई.डी. दर्ज कराना अनिवार्य होगा।
- 3- उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने वाले छात्रों को पुर्नगणना कराना अनिवार्य किया जाता है। उत्तरपुस्तिका छायाप्रतियों के आवेदित प्रकरणों में अंक योग की त्रुटि या अमूल्यांकित प्रश्न होने की स्थिति में प्रकरणों में उत्तरपुस्तिका छायाप्रति प्रेषित करने के पूर्व ही त्रुटि का सुधार किया जा सके।
- पुर्नगणना हेतु आवेदन शुल्क प्रति विषय ₹200/- निर्धारित है| newsjobmp
- उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति हेतु प्रति विषय ₹250/- का भुगतान करना होगा|
- उत्तर पुस्तिका के पुर्नगणना एवं छायाप्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 मई 2024 निर्धारित है|
MP Board Retotaling And Answerbook Form Link|एमपी रिटोटलिंग एवं उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां से व्हाट्सएप पर जुड़े
एमपी बोर्ड पुनर्गणना एवं उत्तरपुस्तिका छायाप्रतियां से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए नवीन आदेश जारी | MP Board New Order
संबंध अन्य जानकारियां
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट यहां से देखें
- MP Board Merit And Topper List 2024, एमपी बोर्ड रिजल्ट मेरिट लिस्ट यहां से डाउनलोड करें
- MP Board Supplementry Exam 2024 एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 आवेदन एवं परीक्षा तिथि की सूचना जारी यहां से देखें
- MP 5th 8th Result 2024 Download Link एमपी कक्षा 5वीं एवं 8वीं रिजल्ट यहां से देखें
- MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024,मध्यप्रदेश रूक जाना नहीं योजना 2024 यहां से देखें
- मध्यप्रदेश में विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरी जानकारी यहां से देखें