मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ग्रुप 4 भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP High Court Group 4 Bharti 2025

MP High Court Group 4 Bharti 2025-मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ग्रुप 4 भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत एमपी में चतुर्थ श्रेणी,वाहन चालक एवं लिफ्टमैन के 69 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए|इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 मई से प्रारंभ है और आवेदन की अंतिम तारीख 28 मई 2025 तक निर्धारित है|

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ग्रुप 4 भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP High Court Group 4 Bharti 2025

MP High Court Group 4 Bharti More Detail|मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ग्रुप 4 भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP High Court Group 4, Driver And Liftman Bharti 2025

2.आवेदन शुरू- एमपी उच्च न्यायालय ग्रुप 4,वाहन चालक एवं लिफ्टमैन भर्ती के लिए आवेदन 13 मई 2025 से शुरू है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ग्रुप 4,वाहन चालक एवं लिफ्टमैन भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई 2025 तक निर्धारित है,अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग-200/
  • आरक्षित वर्ग-100/

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ग्रुप 4 भर्ती आवेदन,नोटिफिकेशन एवं अन्य विवरण|Madhya Pradesh High Court Group 4 Vacancy Bharti Form,Notification And Other Details 

1.आयु सीमा-

  • एमपी उच्च न्यायालय ग्रुप 4 भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए|

2.योग्यता-MP High Court Group 4 Vacancy Qualification 

  • चतुर्थ श्रेणी-न्यूनतम कक्षा 8वीं पास, अधिकतम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए|अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
  • वाहन चालक-न्यूनतम 10वीं पास,अधिकतम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए|
  • लिफ्टमैन-इस पद के लिए न्यूनतम कक्षा 10वीं पास एवं अधिकतम 12वीं कक्षा पास एवं वायरमैन लाइसेंस होना चाहिए|
3.चयन प्रक्रिया-उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के, केवल साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा|

4.सैलरी एवं पदों का विवरण- इन पदों की भर्ती जबलपुर, इन्दौर एवं ग्वालियर न्यायालय के 69 पदों पर होगी,वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 1900/ निर्धारित है|