Baroda Bank Peon Bharti 2025-बैंक ऑफ़ बड़ौदा चपरासी भर्ती के 500 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 मई से 23 मई 2025 तक होंगे|कक्षा 10वीं पास उम्मीदवारों इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|
Baroda Bank Peon Bharti More Detail|बड़ौदा बैंक चपरासी भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-Baroda Bank Peon Bharti 2025
2.आवेदन शुरू- बड़ौदा बैंक चपरासी भर्ती के लिए आवेदन 03-05-2025 से शुरू है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- बड़ौदा बैंक चपरासी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23-05-2025 तक निर्धारित है,अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/EWS/OBC-600
- SC/ST,PH-100
5.आयु सीमा-
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा चपरासी भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-Baroda Bank Peon Vacancy Qualification
- आवेदक कक्षा 10 वीं पास होना चाहिए|
- जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए|