MP Police Constable Result-मध्य प्रदेश में आयोजित MPESB द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, प्रथम चरण में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी अब परीक्षा परिणाम के बाद शारीरिक परीक्षण का आयोजन किया जाना है,इसकी प्रक्रिया शुरू होने वाली है, लिखित परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद 58,730 अभ्यर्थी द्वितीय चरण के लिए चयनित हुए हैं,ऑनलाइन परीक्षा एवं फिजिकल परीक्षण में प्राप्तांको के आधार पर एमपी पुलिस भर्ती की चयन सूची जारी की जाएगी|
मध्यप्रदेश पुलिस फिजिकल प्रक्रिया 2024| MP Police Constable Result Physical 2024
MP Police Physical Process-इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है, पहले ऑनलाइन एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाता था एवं शारीरिक परीक्षण में केवल सफल होना आवश्यक था लेकिन इस बार प्रक्रिया को बदल दिया गया है,अब ऑनलाइन लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक योग्यता यानी फिजिकल के नम्बरों को जोड़कर मध्यप्रदेश पुलिस रिजल्ट तैयार किया जाएगा, एमपी पुलिस में 100 अंकों का लिखित पेपर एवं 100 अंकों का फिजिकल रहेगा,यानी अब कोई अभ्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा में कम अंक प्राप्त करता है और यदि वह फिजिकल में अच्छे नंबर प्राप्त करता है तो उसका चयन हो सकेगा|
मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक जीडी पुरुष उम्मीदवारों के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षण में प्रदान किये जाने वाले अंकों की का विवरण
- MP पुलिस भर्ती में पुरुषों के लिए गोला-फेंक के गोले का वजन 7.26 कि.ग्रा. रहेगा|
- महिलाओं के लिए गोला फेंक के गोले का वजन 4.00 कि.ग्रा. रहेगा| newsjobmp
- MP Police Running-फिजिकल में चयनित अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ हेतु एक अवसर तथा लम्बी कूद एवं गोला फेंक हेतु 3 अवसर प्रत्येक प्रदान किये जायेंगे|
- आरक्षक (जीडी) संवर्ग के समस्त अभ्यर्थियों के लिये, शारीरिक दक्षता परीक्षण में 100 में से 30 अंक लाने होंगे जिसके अंक अंतिम प्रवीणता सूची के लिए, प्रथम चरण के अंकों के साथ जोड़े जाएँगे|
- यदि सीने का माप न्यूनतम निर्धारित माप से अधिक है तो उसे कम से कम 5 सेमी फुलाना अनिवार्य होगा ।
- सीने का फुलाव (केवल पुरुषों के लिए)
- दृष्टिः अभ्यर्थियों को कोई नेत्र रोग / विकार नहीं होना चाहिए और बिना चश्में के दृष्टि की तीव्रता 6/9 से कम नहीं होनी चाहिए और दूसरी आँख की दृष्टि तीव्रता बिना चश्में के 6/12 से कम नहीं होना चाहिए. अभ्यर्थियों को मुख्य रंगों में अंतर करने से सक्षम होना चाहिए जिसका इशिहारा प्लेटों के माध्यम से परीक्षण किया गया हो ।
- नॉक-नी तथा फ्लेट फुट नहीं होना चाहिए ।
- अभ्यर्थी का शरीर किसी भी प्रकार से अपंग नहीं होना चाहिए।
मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
How to download MPESB MP Police Result?
- 1.सबसे पहले रिजल्ट जारी होने के बाद ऊपर प्रदर्शित रिजल्ट के लिंक पर जाना|
- 2.रिजल्ट की लिंक ओपन होने के बाद अभ्यर्थी को अपना आवेदन क्रमांक भरना|
- 3.आवेदन क्रमांक के बाद अभ्यर्थी को अपना जन्म तारीख भरना है|
- 4.फिर तीसरे कॉलम में अभ्यर्थी अपनी माता के नाम के प्रथम दो शब्द लिखे एवं अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंकों की जानकारी भरें|
- 5.फिर अंत में प्रदर्शित अंकों का हाल निकालकर सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करें|
- अब आपके सामने रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा|