मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले की जांच रिपोर्ट जारी,MP Patwari Bharti Report

MP Patwari Bharti- मध्य प्रदेश की बहुचर्चित पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले की जांच रिपोर्ट मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दी गई है, MPESB यानी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा ग्रुप 2 ,सब ग्रुप 4 और एमपी पटवारी भर्ती 2023 आयोजित की गई थी जिसके परिणाम जारी होने के बाद इस भर्ती परीक्षा पर फर्जीवाड़ा के आरोप लगाए गए थे रिजल्ट में टॉप 10 में से 7 का चयन एक ही सेंटर से शामिल होने पर प्रदेश के युवाओं द्वारा भर्ती परीक्षा की जांच की मांग की गई थी एवं परीक्षा को निरस्त कर पुनः परीक्षा आयोजित करने का मुद्दा उठाया था|भर्ती परीक्षा की जांच के लिए सरकार ने हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज को इसकी जांच सौंप थी, लंबे इंतजार के बाद जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है|रिपोर्ट में भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गई अर्थात जांच में यह माना गया है की परीक्षा में किसी भी प्रकार का घोटाला नहीं हुआ है|
एमपी पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट 2024MP Patwari Bharti Report 2024

एमपी पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट के सवाल और और उनके उत्तर|MP Patwari Bharti Report 2024

प्रश्न-परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से 114 लोग सिलेक्ट कैसे हुए?
उत्तर-परीक्षा के लिए कुल 78 सेंटर बनाए गए थे। ग्वालियर का एनआरआई कॉलेज अकेला सेंटर नहीं है, जहां 114 लोग सिलेक्ट हुए। कुछ सेंटर्स से 250 से ज्यादा उम्मीदवार मेरिट में आए हैं।

प्रश्न-जो दिव्यांग नहीं हैं, वे भी भर्ती में दिव्यांग कोटे से चयनित कैसे हो गए ?
इसमें प्रक्रिया साफ है कि नौकरी के आवेदन करने के समय कोई डॉक्यूमेंट नहीं मांगे जाते। भर्ती परीक्षा में चयनित होने पर नियुक्ति से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकिशन में ही इसकी जांच होती है। इसलिए इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
प्रश्न-पटवारी भर्ती परीक्षा मेरिट वाले अभ्यार्थियों के दस्तखत हिंदी में क्यों?
उत्तर- जारी परीक्षा परिणाम में 10 से 6 के हस्ताक्षर हिंदी में थे, बाकी अन्य ने इंग्लिश में हस्ताक्षर किए हैं। हिंदी में हस्ताक्षर करने वाले उम्मीदवारों के इंग्लिश में 13 से लेकर 23 तक नंबर हैं, अर्थात किसी के भी पूरे 25 में 25 नंबर नहीं हैं। इनमें से सभी टॉपर एक ही शिफ्ट में परीक्षा देने नहीं पहुंचे। सभी अलग-अलग शिफ्टों में परीक्षा में शामिल हुए। अलग-अलग तारीखों पर ही इन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किए।

अब मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती प्रक्रिया में आगे क्या होगा?
परीक्षा घोटाले की जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई है अर्थात अब भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट मिल चुकी है, अब आगे की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी एवं उम्मीदवार को नियुक्तियां दी जाएगी|


अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें