Guest faculty job Rajmata Scindia Government Girls College Chhindwara Madhya Pradesh
www.newsjobmp.com जनभागीदारी समिति, अतिथि भर्ती राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, छिन्दवाड़ा (म.प्र.)महाविद्यालय में सत्र 2021-22 के अध्यापन कार्य को सुव्यवस्थित संचालित करने हेतु जनभागीदारी समिति के अंतर्गत वाहन भत्ते के आधार पर भौतिक शास्त्र विषय में 02 जनभागीदारी शिक्षकों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29.10.2021 सायं 05:00 बजे तक है।
विषय-भौतिक शास्त्र (www.newsjobmp.com)
पद-02
प्रति कार्य दिवस-₹600/
1. शैक्षणिक योग्यता यू.जी.सी. के मापदण्ड अनुसार होगी
2. यह आमंत्रण किसी प्रकार से स्थायी / अस्थायी सेवा स्थापना के अंतर्गत नहीं हैं एवं पूर्णतः अल्पकालिक है
Guest Faculty Job Govt Polytechnic College, Pachore Rajgarh (www.newsjobmp.com)
अतिथि व्याख्याता भर्ती शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय पचोर जिला राजगढ़ (ब्यावरा) मध्य प्रदेश
www.newsjobmp.com- अतिथि व्याख्याता के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित है सत्र 2021-22 महाविद्यालय में अतिथि विद्वानों के आवेदन पत्र प्रति पीरियड रु. 400/- देय (प्रतिदिन अधिकतम 03 पीरियड) दर से दिनांक 25.10.2021 शाम 5 बजे तक आमंत्रित है।
आवेदन पत्र सादे कागज पर नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मूल निवासी, पत्र व्यवहार का पता, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव व अन्य जानकारियां अंकित कर आवेदन किया जा सकता है। नियुक्ति में आरक्षण शासन के नियमानुसार रहेगा।
इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 26.10.2021 दोपहर 12.30 बजे साक्षात्कार हेतु स्वयं के व्यय पर (साक्षात्कार हेतु किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार को यात्रा भत्ते की पात्रता नहीं होगी) अपने मूल दस्तावेजों एवं एक-एक छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होवें।
अनुभव एवं उच्च अहंता प्राप्त उम्मीदवार को चयन में वरियता दी
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें