MP Counsellor Govt School Bharti 2025:मध्यप्रदेश परामर्शदाता भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी किया गया है,इन पदों पर योग्यता उम्मीदवार 27 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
MP Counsellor Govt School Bharti More Detail|मध्यप्रदेश परामर्शदाता सरकारी स्कूल भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Counsellor Govt School Bharti 2025
2.आवेदन का प्रकार- एमपी परामर्शदाता भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश परामर्शदाता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई 2025 तक निर्धारित है|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/EWS/OBC-₹500
- SC/ST-₹0
5.आयु सीमा-
- एमपी परामर्शदाता भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 28 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-MP Counsellor Govt School Vacancy Qualification
- संबंधित पद में स्नातकोत्तर डिग्री (मनोविज्ञान M.A/ M.Sc) होना चाहिए|
- संबंधित कार्य का अनुभव,अधिक जानकारी आगे दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|