Madhya Pradesh Polytechnic Collage Guest Faculty Bharti MP Govt Collage Job

Madhya Pradesh Polytechnic Collage Guest Faculty Bharti 2021
मध्यप्रदेश पॉलिटेक्निक कॉलेज गेस्ट फैकल्टी भर्ती 2021
MP Government College Bharti
www.newsjobmp.com

1.Government Polytechnic College, Balaghat guest faculty Bharti 2021
शासकीय पालीटेकनिक महाविद्यालय,बालाघाट (म.प्र.) गेस्ट फैकल्टी भर्ती 2021(www.newsjobmp.com)

अतिथि व्याख्याता (अंग्रेजी)
अंग्रेजी विषय में स्नाकोत्तर तथा स्नातक व्याख्याता स्तर पर अंग्रेजी मुख्य विषय रहा हो। 
अंग्रेजी एम. फिल / नेट / स्लेट / पी.एच.डी. को वरीयता दी जावेगी।(अनिवार्य नहीं है)
शर्तेः
01. दिनांक 27.10.2021 को सायं 5:00 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जावेगे।
 02. गेस्ट फेकल्टी को रू. 400/- प्रति पीरियड की दर से या शासन द्वारा संशोधित दर से पारिश्रमिक प्राप्त करने की पात्रता होगी।
03. गेस्ट फेकल्टी के रूप में रखा जाना पूर्णतः अस्थाई एवं तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के आदेश क्रमांक 1047/2166/2015/42 (1) दिनांक 12 जुलाई 2019 में वर्णित शर्तों का पालन किया जावेगा। 
04. अनंतिम पैनल लिस्ट में सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि (29/10/2021) को महाविद्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन आवश्यक रूप से कराना होगा। अनुपस्थित होने पर या समुचित प्रमाण पत्रों के अभाव में अंतिम पैनल लिस्ट से नाम निरस्त माना जावेगा।
05. पैनल तैयार करने हेतु निम्न फार्मूला उपयोग में लाया जावेगा- अहंकारी परीक्षा (स्नाकोत्तर) के प्राप्तांक का भारांक 75 प्रतिशत एवं उच्च अहंता एम. फिल 10 अंक एवं नेट / स्लेट 05 अंक एवं पी.एच. डी. उपाधि हेतु भारांक 05 अंक अध्यापन कार्य का अनुभव हेतु प्रति शैक्षणिक वर्ष 1 अंक के आधार पर अधिकतम 5 अंक केवल मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / महाविद्यालय स्तर के शिक्षण संस्थाओं का ही अध्यापन अनुभव मान्य किया जावेगा।
06. आवेदन के साथ समस्त आवश्यक प्रपत्र यथा मार्कशीट / जाति प्रमाण पत्र/ अनुभव प्रमाण पत्र आदि भी लगावे।
07. किसी भी तरह की विवाद की स्थिति में प्राचार्य का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा। 
08. दस्तावेज के सत्यापन हेतु अभ्यार्थी को दिनांक 29/10/2021 को मूल दस्तावेज के साथ संस्था में उपस्थित होना होगा।

9. आवेदन पत्र प्राचार्य, शासकीय पोलीटक्निक महाविद्यालय बालाघाट, जिला बालाघाट के पते पर डाक / कुरियर या व्यक्तिगत तौर पर जमा किये जा सकते हैं। अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। लिफाफे पर गेस्ट फेकल्टी हेतु आवेदन अंकित होना चाहिये।

2.Govt. Polytechnic College Nasrullaganj
guest faculty Bharti 2021
www.newsjobmp.com
व्याख्याता (टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी)-2
योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालया/ संस्था से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी की टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में स्नातक उपाधि
साक्षात्कार हेतु दिनांक
21/10/2021

महाविद्यालय में व्याख्याता के रिक्त पद के विरुद्ध शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्यापन कार्य के लिए टेक्सटाइल | टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग विषय में अतिथि व्याख्याता का चयन किया जाना है। अतः पात्र एवं इक्छुक उम्मीदवारों को सादे कागज पर उनके हस्तलिखित आवेदन पत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल एवं छयाप्रतियों सहित दिनांक 21/10/2021 को दोपहर 02.00 बजे तक संस्था में चयन हेतु आयोजित होने वाली साक्षात्कार हेतु तथा अध्यापन कौशल के प्रदर्शन हेतु स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना होगा।

1. अतिथि व्याख्याता को रुपये 400/- प्रति पीरियड की दर से या शासन द्वारा संशोधित दर से पारिश्रमिक प्राप्त करने की पात्रता होगी।

2. अतिथि व्याख्याता रखा जाना पूर्णतः अस्थाई होगा एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्योग विभाग के आदेश क्रमांक 1047/2166/2018/42 (1) दिनांक 12 जुलाई 2019 में वर्णित शर्तों का पालन किया जावेगा।

3. चयन करने हेतु निम्न फार्मूला उपयोग में लाया जावेगा अहंकारी परीक्षा के प्राप्तांक का भारांक 75 अंक, उच्च अर्हता भारांक 05 अंक, पी.एच.डी. उपाधि हेतु भारांक 05 अंक, अध्यापन कार्य का अनुभव हेतु प्रति शैक्षणिक वर्ष 01 अंक के आधार पर अधिकतम अंक- 05 अंक एवं साक्षात्कार के अंक 10 कुल अंक 100 -

4. केवल मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय स्तर के शिक्षण संस्थाओं का ही अध्यापन अनुभव मान्य किया जावेगा।
5. आवेदन के साथ समस्त आवश्यक प्रपत्र यथा मार्कशीट / जाति प्रमाण पत्र / अनुभव प्रमाण पत्र आदि भी लगावें।

3.Govt Polytechnic College, Narsinghpur - Guest Faculty Vacancy 2021
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नरसिंहपुर अतिथि भर्ती (www.newsjobmp.com)
संस्था में रिक्त निम्नांकित विषयों के गेस्ट फेकल्टी पैनल हेतु दिनांक 27.10.2021 को प्रातः 11 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। अतः इच्छुक आवेदक जो निर्धारित अर्हता रखते हो अपने मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित हो सकते है। 

1. Computer Science & ENG, 01 (BE IN RELATED BRANCH)

2. Physics 01 गेस्ट फेकल्टी (MSC PHYSICS)

4.Government Polytechnic College Katni Guest Faculty Vacancy 2021
(www.newsjobmp.com)

शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय कटनी भर्ती 2021
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र, मूल प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेजों की पीडीएफ फाईल के साथ ई-मेल द्वारा दिनांक 28.10.2021 सांय 04:00 बजे तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। चयनित उम्मीदवारों को आवश्यकतानुसार गैस्ट फेकल्टी कार्य हेतु शासन द्वारा वर्तमान निर्धारित दर रूपये 400/- प्रति कालखंड (पीरियड) पारिश्रमिक देय होगा।

कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग -1
शैक्षणिक योग्यता
संबंधित इंजी. शाखा में प्रथम श्रेणी में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर स्तर की डिग्री

1.उम्मीदवारों का चयन अर्हता परीक्षा के अंकों, उच्च अर्हता लाभ एवं अनुभव के आधार पर किया जावेगा, जिसमें तकनीकी महाविद्यालयीन स्तर पर शैक्षणिक कार्य का अनुभव मान्य होगा।
2. यह गेस्ट फेकल्टी का अनुबंध पूर्णतः अस्थाई होकर केवल एक सेमेस्टर (उपसत्र ) के लिये है।
3. कार्य संतोपजनक होने पर आगामी सेमेस्टर ( उपसत्र) तक की अवधि के लिए ब ढाया जा सकता है।
4. योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ मूल प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेजों की पीडीएफ फाईल ई-मेल द्वारा prinpoly.ktn@mp.gov.in पर दिनांक 28.10.2021 सांय 04:00 बजे तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें

5.कोविड - 19 की विषम परिस्थिति निर्मित होने की स्थिति में चयन प्रक्रिया आनलाईन संपादित की जावेगी। 

5.Ujjain Engineering College Ujjain Madhya Pradesh Guest Faculty Vecancy 2021
(www.newsjobmp.com)
उज्जैन इंजीनियरिंग कालेज अतिथि भर्ती 2021
महाविद्यालय में मेकेनिकल इजी. एवं कम्प्यूटर साइंस में विभीन्न श्रेणी के उम्मीदवारों को रिक्त पद के विरूद्ध अतिथि संकाय (Guest Faculty) के रूप में नियुक्त किया जाना है। गेस्ट फेकल्टी को नियमानुसार 400/- रूपये प्रति पीरियड की दर से पारिश्रमिक का भुगतान किया जावेगा। संबंधित विषयों में AICTE के मापदण्ड अनुसार शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य होगी। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 26.10.2021 (मंगलवार) को प्रातः 11.00 बजे साक्षात्का हेतु अपने मूल प्रमाण-पत्रों एवं उनकी छाया प्रति के साथ संस्था में स्वयं के व्यय पर उपस्थित होवें गेस्ट फेकल्टी हेतु शासन के नियमानुसार आरक्षण के नियमों का पालन किया जावेगा। किसी भी विवाद की स्थिति में प्राचार्य का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। मेरिट सूची से आवश्यकतानुसार अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की जा सकेगी।

6.शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, सिरोंज जिला विदिशा भर्ती। 

Government Polytechnic College Sironj Vidisha Job

अतिथि व्याख्यातों के पदों पर भर्ती

सिविल इंजी, 

कंप्यूटर साइंस 

इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजी 

 में पढ़ाने हेतु अतिथि व्याख्यातों के आवेदन आमंत्रण किए जा रहे है। संबंधित विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर योग्यता वाले आवेदनकर्ता 25.10.2021 तक संस्था में अपना बायोडाटा एवं मोबाईल नं. प्रस्तुत करें। 


अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं