Atithi Vidwan Bharti Madhya Pradesh Govt College Sagar,Neemuch,Badwani,Katni

Atithi Vidwan Bharti Madhya Pradesh College District Sagar,Neemuch,
Badwani,Katni www.newsjobmp.com

Atithi Vidwan Bharti Madhya Pradesh College

Madhya Pradesh Government College Guest Faculty Job 2021

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
बीना जिला - सागर (म.प्र.)

www.newsjobmp.com
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीना की जनभागीदारी समिति के अंतर्गत सत्र 2021-22 में संचालित स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों के अध्यापन कार्य हेतु निम्नानुसार पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। अनिवार्य अर्हता प्राप्त आवेदक अपना आवेदन समस्त स्वप्रमाणित दस्तावेज के साथ विज्ञापन प्रकाशित होने के दिनांक से 10-10-2021 तक कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा जमा कर सकते हैं निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

01. अतिथि विद्वानों के चयन हेतु गुणानुक्रम निर्धारण उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा निर्धारित योग्यता, अनुभव के अंक संबंधी नियम एवं प्रक्रिया प्रयोग की जायेगी छूट की पात्रता शासकीय नियमानुसार होगी।
02. आमंत्रित आवेदकों को प्राचार्य द्वारा सौंपे गये शैक्षणिक एवं शैक्षणोत्तर कार्य का संपादन करना होगा।
03. आमंत्रित अतिथि विद्वानों की महाविद्यालय में नियमित उपस्थिति दर्ज होगी जिसके लिये महाविद्यालय में
न्यूनतम 05 घंटे रुकना अनिवार्य होगा, तद्नुसार ही संबंधित का पारिश्रमिक देय होगा।
04. उक्त व्यवस्था पूर्णतः अस्थाई है। आमंत्रित आवेदक किसी भी हैसियत से महाविद्यालय स्थापना के अंतर्गत मान्य नहीं होंगे तथा लोक सेवक की विधि विहित परिभाषा के अंतर्गत लोक सेवक मान्य नहीं है।
05. आमंत्रित आवेदक का कार्य असंतोषजनक / अनुशासनहीन आचरण होने पर अथवा अन्यत्र कहीं भी नियोजित सिद्ध हो जाने पर आमंत्रण व्यवस्था बिना किसी सूचना के समाप्त की जा सकेगी। इस संबंध में प्राचार्य का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा तथा उसके स्थान पर गुणानुक्रम में अन्य को आमंत्रित करने का प्राचार्य को अधिकार होगा।
06. आवेदन पत्र मध्यप्रदेश शासन की वेबसाइट एवं समाचार पत्र में इस विज्ञप्ति प्रकाशित होने के दिनांक से 10 दिवस के अंदर महाविद्यालय में कार्यालय समय सायं 05.30 तक प्राप्त हो जाने चाहिए। 
07.आवेदन पत्र को आवेदक द्वारा अपने मोबाइल नम्बर सहित अपना सम्पूर्ण विवरण समस्त प्रमाणित दस्तावेजों सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। आवेदन के साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव एवं जाति संबंधी प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रति आवश्यक रूप से संलग्न की जावे।
08. आवेदन पत्र के लिफाफे पर विषय / पद अनिवार्य रूप से लिखें चयन के संबंध में अंतिम निर्णय जनभागीदारी समिति का होगा।
09. आवेदन करने पर यह माना जायेगा कि आवेदक को इस विज्ञप्ति की समस्त शर्तें मंजूर हैं।
10. उपरोक्तानुसार प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर बनाई गई मेरिट सूची सत्र 2021-22 के लिये मान्य होगी।

स्वामी विवेकानंद शासकीय 
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच (म.प्र.)

महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति द्वारा संचालित स्ववित्तिय पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में अध्यापन कार्य हेतु निम्नानुसार पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित है। यह कार्य शासकीय सेवा का भाग न होकर पूर्णतः अस्थायी सीमित अवधि के लिए एवं स्थानीय प्रबंधन समिति द्वारा मानदेय पर होगा। आवश्यक अर्हता प्राप्त प्रत्याशी अपना आवेदन मय समस्त वांछित सत्यापित दस्तावेजों के 24-10-2021 तक जमा करवा सकते हैं अथवा प्राचार्य एवं पदेन सचिव स्थानीय प्रबंधन (जनभागीदारी ) समिति स्वामी विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच (म.प्र.) के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे जा सकते है। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा। निम्नानुसार पदों पर अध्यापन व्यवस्था मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि विद्वान व्यवस्था हेतु जारी नियमों के अधीन होगी।

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सेंधवा जिला बड़वानी (म.प्र.) www.newsjobmp.com



शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय कटनी (म.प्र.)

www.newsjobmp.com
महाविद्यालय में उपसत्र जुलाई से दिसंबर 2021 के लिए गेस्ट फेकल्टी की निम्नानुसार आवश्यकता है। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन-पत्र मूल प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेजों की पीडीएफ के साथ ई-मेल द्वारा दिनांक 18.102021 सायं 04.00 बजे तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। चयनित उम्मीदवारों को आवश्यकतानुसार गेस्ट फेकल्टी कार्य हेतु शासन द्वारा वर्तमान निर्धारित दर रुपये 400/- प्रति कालखंड (पीरियड) पारिश्रमिक देय

योग्यता(www.newsjobmp.com)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (1)--संबंधित इंजी. शाखा में प्रथम श्रेणी में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर स्तर की डिग्री
अंग्रेजी(1)--अंग्रेजी विषय में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर स्तर की डिग्री


विशेष टीप :
1. उम्मीदवारों का चयन अर्हता परीक्षा के अंकों, उच्च अर्हता नाम एवं अनुभव के आधार पर किया जावेगा, जिसमें तकनीकी महाविद्यालयीन स्तर पर शैक्षणिक कार्य का अनुभव मान्य होगा।
2. यह गेस्ट फेकल्टी का अनुबंध पूर्णतः अस्थाई होकर केवल एक सेमेस्टर (उपसत्र) के लिये है। 
3. कार्य संतोषजनक होने पर आगामी सेमेस्टर (उपसत्र) तक की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है।
4. योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ मूल प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजों की पीडीएफ फाईल ई-मेल द्वारा prinpoly.ktn@mp.gov.in पर दिनांक 18.102021 सायं 04.00 बजे तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें आरक्षित श्रेणी के पद हेतु सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र मान्य होगा। प्रमाणपत्रों का प्रमाणन ऑनलाइन किया जायेगा, प्रमाणन न होने पर आवेदन निरस्त किया जायेगा।
5. आरक्षित श्रेणी के अनु. जाति एवं अनु. ज.जा. के उम्मीदवारों को शासन के नियमानुसार 10 प्रतिशत अंकों की छूट का प्रावधान है एवं विज्ञप्ति हेतु रोस्टर नियमों का पालन किया गया है। 
6. कोविड- 19 की विषम परिस्थिति निर्मित होने की स्थिति में चयन प्रक्रिया आनलाईन संपादित की जावेगी।
7. गेस्ट फेकल्टी को शिक्षकीय कार्य हेतु आमंत्रित करने या न करने का सर्वाधिकार प्राचार्य को है, एवं किसी विवाद की स्थिति में प्राचार्य का निर्णय ही अंतिम एवं बंधनकारी होगा।

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं