EGMP

नियुक्ति के नियम एवं शर्तें निम्न अनुसार  है

1. महिला शिक्षकों की भर्ती उनके गृह जिले में ही की जाएगी, चयन सूची जिला स्तर पर बनाई जाएगी

2. महिला शिक्षकों के पदों पर केवल महिला अभ्यर्थियों के आवेदन ही स्वीकृत किए जाएंगे

3. कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों हेतु DCA/PGDCA के साथ कंप्यूटर कार्य में दक्ष होना अनिवार्य है

4.चयन सूची का निर्माण उम्मीदवारों के प्राप्त अंकों के प्रतिशत को अंक मानकर बनाई जाएगी

5. चयनित अभ्यर्थियों के समस्त दस्तावेज समिति के सदस्य द्वारा किया जाएगा किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर आपको सूची से बाहर करने का समिति सदस्यों को पूर्ण अधिकार होगा,एवं किसी भी विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय ही सर्वमान्य होगा

6. अभ्यार्थी अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सतर्कता पूर्वक आवेदन में भरे, आगे की समस्त प्रक्रिया की सूचना उसी पर प्रेषित की जाएगी

7. एक उम्मीदवार बार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकता है,

8.आवेदन का कोई शुल्क नहीं है,केवल पोर्टल चार्ज ₹70 रहेगा


9.प्रत्येक जिला स्तर पर  एक महिला शिक्षक,दो अन्य शिक्षक, एक कंप्यूटर ऑपरेटर रहेगा, डिवीजन सुपरवाइजर  के कुल पद 17 रहेंगे

10. प्रारंभिक वेतनमान निम्नानुसार रहेगा
महिला शिक्षक-16,500 रुपए प्रतिमाह,
अन्य शिक्षक 17800 रुपए प्रतिमाह,
सुपरवाइजर 26500 रुपए प्रतिमाह,
कंप्यूटर ऑपरेटर 8,000 रुपए प्रतिमाह,
समिति की अनुशंसा पर समय-समय पर वेतनमान वृद्धि की जाएगी

11.नियुक्ति के पश्चात आप भविष्य में कभी भी स्थाई रोजगार का दावा नहीं कर सकते, चयन सूची से लेकर समस्त निर्णय में समिति का निर्णय ही सर्वमान्य होगा