MP Awas Yojana List 2025-26 Download:मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सरकार द्वारा पक्का मकान बनने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जा रही है,पीएम आवास योजना की लिस्ट में शामिल व्यक्तियों के नाम आगे दी गई लिंक से डाऊनलोड करें|
How to Download MP PM Awas Yojana List New|मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे डाउनलोड करें|
- MP Awas Yojana List 2025-26 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले All State में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का चयन करें|
- इसके बाद अपने जिला का चयन करें|
- तीसरे विकल्प में अपने ब्लॉक/विकासखंड का चयन करें|
- 4 नम्बर के विकल्प में अपने गांव का चयन करें|
- पांचवें विकल्प वर्ष का चयन करें 2024-25 और 2025-26 दोनों के देखें|
- सबसे अंतिम विकल्प में Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin का चयन करें|
- सबसे अंत में कैप्चर कोड भरें एवं सबमिट पर क्लिक करें अब डिवाइस स्क्रीन पर प्रदर्शित मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट डाउनलोड करें|
- PDF लिस्ट में अपना अपना नाम देखें|
- लिस्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में शामिल होने पर पैसा कैसे और कब मिलता है?Madhya Pradesh Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List?
मध्य प्रदेश में राशि 3 या 4 किस्तों में मिलती है, जो आपके घर के निर्माण कार्य (Construction Stage) से जुड़ी होती है। पैसा तभी जारी होता है जब 'जियो-टैगिंग' (Geo-tagging) होती है (यानी अधिकारी आकर फोटो खींचते हैं)।
- पहली किस्त (₹25,000): जैसे ही आपका आवास स्वीकृत (Sanction) होता है।
- दूसरी किस्त (~₹40,000 - ₹45,000): जब आप नींव (Foundation) भरकर 'प्लिंथ लेवल' (Plinth Level) तक काम पूरा कर लेते हैं और उसकी फोटो अपलोड होती है।
- तीसरी किस्त (~₹40,000 - ₹45,000): जब आप दीवारों के बाद छत (Lintel/Roof) डाल लेते हैं।
- अंतिम किस्त (~₹15,000): जब घर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाता है, पुताई हो जाती है और उसमें शौचालय बन जाता है।
- ध्यान दें: अगर आप निर्माण कार्य रोक देते हैं,तो अगली किस्त रुक जाएगी।
FAQ: प्रधानमंत्री आवास योजना होम लोन और फाइनेंस
Q1: PMAY स्कीम के तहत होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दर (Interest Rate) कितनी लगती है?
Ans: PMAY के तहत होम लोन की ब्याज दर (Home Loan Interest Rate) बैंक और आपकी कैटेगरी (EWS/LIG/MIG) पर निर्भर करती है। आमतौर पर, सब्सिडी (Subsidy) कटने के बाद आपकी प्रभावी ब्याज दर (Effective Interest Rate) सामान्य हाउसिंग लोन (Housing Loan) की तुलना में काफी कम हो जाती है, जिससे आपकी मासिक EMI सस्ती हो जाती है।
Q2: PMAY होम लोन सब्सिडी (Home Loan Subsidy) को फाइनेंस अकाउंट में क्रेडिट होने में कितना समय लगता है?
Ans: जब आपका बैंक (Lender) या फाइनेंस कंपनी (Housing Finance Company) क्लेम प्रोसेस करती है, तो CLSS सब्सिडी राशि सीधे आपके लोन अकाउंट (Loan Account) में क्रेडिट हो जाती है। इससे आपका मूलधन (Principal Amount) कम हो जाता है और आपकी रीपेमेंट (Repayment) का बोझ घट जाता है।
Q3: होम लोन फाइनेंस (Home Loan Finance) के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर (CIBIL Score) कितना होना चाहिए?
Ans: किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से PMAY होम लोन अप्रूवल के लिए 700 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर (Credit Score/CIBIL) अच्छा माना जाता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर आपको कम ब्याज दर (ROI) और जीरो प्रोसेसिंग फीस (Zero Processing Fee) का लाभ भी मिल सकता है।
Q4: क्या होम लोन बैलेंस ट्रांसफर (Home Loan Balance Transfer) करने पर भी PMAY सब्सिडी का लाभ मिलता है?
Ans: अगर आपने पहले से किसी बैंक से होम लोन (Home Loan) लिया है और अब आप उसे दूसरे बैंक में बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer) करवाते हैं, तो PMAY सब्सिडी के नियम जटिल हो सकते हैं। आमतौर पर, सब्सिडी केवल नए आवास ऋण (Housing Finance) या पहली बार घर खरीदने पर ही लागू होती है। इसके लिए अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करें।
Q5: होम लोन एलिजिबिलिटी (Home Loan Eligibility) और फाइनेंस राशि (Finance Amount) कैसे चेक करें?
Ans: अपनी लोन पात्रता (Loan Eligibility) चेक करने के लिए आप ऑनलाइन PMAY होम लोन EMI कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं। यह आपकी मासिक आय (Income) और लोन अवधि (Loan Tenure) के आधार पर आपको मिलने वाली अधिकतम फाइनेंस राशि (Finance Amount) और बनने वाली EMI की जानकारी देता है।
Q6: क्या PMAY होम लोन (PMAY Home Loan) पर टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) मिलता है?
Ans: जी हाँ, PMAY के तहत लिए गए लोन पर आप इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) की धारा 80C के तहत मूलधन (Principal) पर और धारा 24(b) के तहत ब्याज भुगतान (Interest Payment) पर टैक्स छूट (Tax Exemption) का दावा कर सकते हैं। यह हाउसिंग फाइनेंस का एक बड़ा फायदा है।
Q7: होम लोन के लिए डाउन पेमेंट (Down Payment) और मार्जिन मनी का इंतजाम कैसे करें?
Ans: बैंक आमतौर पर प्रॉपर्टी की वैल्यू का 80-90% तक होम लोन फाइनेंस (Home Loan Finance) करते हैं। बाकी 10-20% राशि आपको डाउन पेमेंट (Down Payment) के रूप में देनी होती है। PMAY की सब्सिडी राशि आपकी EMI कम करने में मदद करती है, लेकिन डाउन पेमेंट आपको अपनी बचत (Savings) से ही करना होता है।

