MP SET Exam 2026 New Date-मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2026 आयोजित होने संबंधित नवीन सूचना जारी कर दी गई है,अब एमपी सेट परीक्षा 01 मार्च 2026 को समय दोपहर 12 से 03 बजे तक ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी|
एमपी सेट परीक्षा के संबंध में नवीन सूचना|MPPSC MP SET Exam New Date 2026 (Madhya Pradesh State Eligibility Test)
मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर,लाइब्रेरियन,खेल अधिकारी के विभिन्न पदों पर भर्ती की योग्यता के लिए एमपी सेट का आयोजित 01-03-2026 में हो रहा है|विलंब शुल्क के साथ MPSET के लिए ऑनलाइन आवेदन अंतिम 01 जनवरी 2026 तक कर दी गई है,अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है,इस बार कभी तक इसमें लगभग 1,43,000 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं|
संबंधित अन्य जानकारियां
- मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा आवेदन,नोटिफिकेशन एवं अन्य जानकारियां यहां से देखें Click Here
- MP SET Free Online Test Paper-01 :मध्यप्रदेश सेट परीक्षा तैयार के लिए फ्री ऑनलाइन टेस्ट 2025
- MP SET Syllabus And Exam Pattern:मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा सिलेबस एवं परीक्षा प्रक्रिया यहां से डाउनलोड करें

