MPTET Exam 2026 Varg 1,2,3:मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा उच्च माध्यमिक,माध्यमिक एवं प्राथमिक

MPTET Exam 2026 Varg 1,2,3:मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1,वर्ग 2 एवं वर्ग 3 (उच्च माध्यमिक,माध्यमिक एवं प्राथमिक) का आयोजन कर्मचारी चयन मंडल द्वारा किया जाना है|इस एग्जाम के बाद एमपी की सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MPTET Exam 2026 Varg 1,2,3:मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा उच्च माध्यमिक,माध्यमिक एवं प्राथमिक

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 क्या है?What is MPTET  Teacher Eligibility Test 2026?

पूर्व में मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु केवल एक परीक्षा आयोजित होती थी इसी में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती थी लेकिन नए नियम के अनुसार अब शिक्षक भर्ती के लिए दो चरणों में प्रक्रिया होती है|पहले पात्रता परीक्षा(एमपी टीईटी) आयोजित होगी, दूसरे चरण में शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा होगी इसमें केवल वही आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने पात्रता परीक्षा पास की है,चयन परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा, पात्रता परीक्षा एक बार पास करने पर उसकी वैधता जीवन भर रही यानी एक बार पास होने के बाद चयन परीक्षा देना होगा|

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु योग्यता का विवरण|MPTET 2026 Qualification Varg 1,2,3

  • शिक्षक वर्ग 1:पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) के साथ B.Ed  होना चाहिए|
  • शिक्षक वर्ग 2:संबंधित विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) के साथ बीएड/डीएड/डीएलएड होना चाहिए|
  • शिक्षक वर्ग 3:कक्षा 12वीं पास एवं डीएड/डीएलएड या अन्य कोई सबकक्ष डिप्लोमा होना चाहिए|
  • सभी वर्गों में योग्यता के लिए अंतिम वर्ष से अध्यनरत (रनिंग) वाले आवेदन कर सकते हैं|

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयु सीमा का विवरण|MPTET Age Limit 2026 

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test) के लिए आयु न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित है,अधिक आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है सभी आवेदन कर सकते हैं,लेकिन चयन परीक्षा में अधिक आयु सीमा 40 वर्ष एवं आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 45 निर्धारित रहेगी|

Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test Exam Pattern|एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा पैटर्न 

शिक्षक पात्रता परीक्षा 150 अंकों की होगी इसमें वर्ग 1 एवं वर्ग 2 में 30 अंकों का सामान्य पेपर और 120 अंकों का विषय से संबंधित होगा, जबकि वर्ग 3 में 150 अंकों के लिए बालविकास,भाषा-01,भाषा-02,गणित,पर्यावरण खंड विभाजित होगा|

MPTET Exam Date Exam 2026|मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि का विवरण 

  • MPTET Varg 3-शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 (Primary School Teacher Eligibility Test) अगस्त 2026 में आयोजित होंगी|
  • MPTET Varg 2-शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 (Middle School Teacher Eligibility Test) जुलाई 2026 आयोजित होंगी|
  • MPTET Varg 1- शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 (High School Teacher Selection Test) तिथि अभी निर्धारित नहीं है लेकिन संभावना है की सितंबर से दिसंबर 2026 तक आयोजित हो सकती है|

एमपी शिक्षक पात्रता एवं चयन परीक्षा पासिंग अंक|Madhya Pradesh Teacher Eligibility And Selection Test Passing Mark 

MPTET (पात्रता परीक्षा)
  • पासिंग मार्क्स: SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांग के लिए 50% (75 अंक) और अन्य (General) के लिए 60% (90 अंक)।
  • इसकी वैधता अब आजीवन (Lifetime) कर दी गई है। यदि आपने 2018 या 2020/23 में इसे पास कर लिया है, तो दोबारा देने की जरूरत नहीं है।
चयन परीक्षा (Selection Test):
  • जब सरकार वैकेंसी (भर्ती) निकालती है,तो केवल वही लोग फॉर्म भर सकते हैं जिन्होंने पात्रता परीक्षा पास कर ली है।
  • मेरिट लिस्ट इसी परीक्षा के नंबरों के आधार पर बनती है और जॉइनिंग मिलती है।

संबंधित अन्य जानकारियां