MP High Court Bharti 2025:मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती,निज सहायक एवं स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन

MP High Court Bharti 2025-उच्च न्यायालय भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत निज सहायक एवं स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 23 सितंबर से 14 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

MP High Court Bharti 2025:मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती,निज सहायक एवं स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन

MP High Court Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय निज सहायक एवं स्टेनोग्राफर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP High Court Bharti 2025

2.आवेदन शुरू-एमपी उच्च न्यायालय भर्ती निज सहायक एवं स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन 23 सितंबर 2025 से शुरू है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती निज सहायक एवं स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित है|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य/-₹943
  • OBC/SC/ST,दिव्यांगजन-₹743

5.आयु सीमा-

  • एमपी उच्च न्यायालय निज सहायक एवं स्टेनोग्राफर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|

6.योग्यता-MP High Court Vacancy Qualification 

  • निज सहायक-किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना चाहिए एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए|
  • स्टेनोग्राफर-किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (स्नातक) पास होना चाहिए एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए या CPCT पास होना चाहिए|
  • दोनों पदों के लिए English Shorthand Exam (80 WPM) पास होना चाहिए।
7.पदों की संख्या
  • निज सहायक-11 पद
  • स्टेनोग्राफर-02 पद
8.आवेदन एवं नोटिफिकेशन