MP ASI And Subedar Syllabus 2025-मध्यप्रदेश सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) एवं सूबेदार भर्ती के अंतर्गत 500 पदों के लिए कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 10 दिसंबर 2025 से परीक्षा प्रारंभ होने जा रही है,योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 03 से 17 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं| एएसआई और सूबेदार सिलेबस का विवरण आगे दिया गया है|
MP ASI Syllabus 2025|MP Subedar Syllabus 2025|मध्यप्रदेश एएसआई एवं सूबेदार भर्ती परीक्षा सिलेबस और चयन प्रक्रिया|
एमपी ASI एवं सूबेदार भर्ती में चयन के दो चरण निर्धारित किए गए हैं इसमें पहले चरण में MPESB द्वारा 100 अंको का बहुविकल्पीय (MCQ) एग्जाम होगा इसके बाद इसके बाद दूसरे चरण में विभाग द्वारा 100 अंकों प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी इन दोनों के अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी|
प्रथम चरण की परीक्षा का सिलेबस
कुल 100 प्रश्न रहेगे 02 घंटे का समय दिया जाएगा|
- 1.सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान-40 अंक
- 2.बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरुचि-30 अंक
- 3.विज्ञान और सरल अंकगणित-30 अंक
दूसरे चरण की परीक्षा का सिलेबस
दूसरे चरण में प्रायोगिक परीक्षा के अंतर्गत हिन्दी टंकण (Typing) और कम्प्यूटर से संबंधित 100 अंकों की होगी इसमें कम से कम 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, अधिक जानकारी आगे दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|