MP ASI And Subedar Bharti 2025:मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती 500 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

MP ASI And Subedar Bharti 2025:मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के अंतर्गत सहायक उप निरीक्षक एवं सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती हेतु कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है|योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं|

MP ASI And Subedar Bharti 2025:मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती 500 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

MP ASI And Subedar Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP ASI And Subedar Bharti 2025

2.आवेदन शुरू-एमपी सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती के लिए आवेदन 03 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती के लिए आवेदन 17 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित है अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य-₹500
  • EWS/OBC,SC/ST-₹250
  • विभागीय शुल्क- आरक्षित वर्ग 100 एवं अनारक्षित वर्ग के लिए 200 रुपया निर्धारित है|

MP ASI And Subedar Vacancy Form Notification And Other Details|

1.आयु सीमा-

  • एमपी सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • सभी महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित है|

2.योग्यता-MP ASI And Subedar Vacancy Qualification 

सूबेदार (शीघ्रलेखक)
  • आवेदक कक्षा 12वीं पास होना चाहिए|
  • आशुलिपि (शॉर्टहैंड) 100 शब्द प्रति मिनट|
  • हिंदी टाइपिंग प्रमाणपत्र (CPCT)|
सब इंस्पेक्टर (ASI)
  • कक्षा 12वीं पास होना चाहिए
  • हिंदी टाइपिंग पास होना चाहिए (CPCT)|
  • कम्प्यूटर डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए,अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|

3.परीक्षा का विवरण-एमपी सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 500 पदों के लिए 10 दिसंबर 2025 से आयोजित होगी इसके बाद विभाग द्वारा शारीरिक दक्षता की परीक्षा आयोजित होगी|

अन्य जानकारियां कुछ देर बाद अपडेट हो रही है