MP Panchayat Bhugtan Online Check- मध्यप्रदेश की पंचायतों में लगातार फर्जी भुगतान एवं घोटाले उजागर हो रहे हैं|कुछ पंचायत द्वारा गलत बिल लगाकर पैसा निकाला जा रहा है,लेकिन अब ऑनलाइन पता कर सकते हैं कि आपकी पंचायत में किस काम के लिए कितना पैसा निकल गया है एवं किसके नाम पर कब कितना भुगतान किया गया|
अपनी पंचायत का भुगतान ऑनलाइन इस प्रकार चेक करें|MP Panchayat Bhugtan Online Check
- मध्यप्रदेश पंचायत पैसों का भुगतान पता करने के लिए आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
- लिंक ओपन होने के बाद,सबसे पहले अपने जिले का चयन करें|
- इसके बाद अपनी जनपद पंचायत/ विकासखंड का चयन करें|
- तीसरे विकल्प में अपनी ग्राम पंचायत का चयन करें एवं View Details पर क्लिक करें|
- अब स्क्रीन पर पंचायत का सारा विवरण प्रदर्शित हो जाएगा,इसमें नीचे दिए गए विकल्प (Financial Accounting) में से Registered Bill विकल्प पर क्लिक करें|
- अब बिल की तारीख (Bill Date) दी गई है उस पर क्लिक करें|
- अब कुछ विवरण प्रदर्शित होगा इसमें से View Details आईकॉन बना होगा उस पर क्लिक करें|
- अब डिवाइस स्क्रीन पर भुगतान किए गए पैसे से संबंधित पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाएगा इसमें सबसे नीचे बिल की फोटो भी लगी रहेगी|
- इस तरह एक तारीख पर क्लिक करके भुगतान की जानकारी चेक करें|
- पंचायत का भुगतान एवं घोटाले का विवरण यहां से देखें करें Click Here
विशेष सूचना-कुछ पंचायतों द्वारा पैसों का घोटाला किया गया है,इसलिए बिल की कॉपी जानबूझकर धुंधले (स्पष्ट नहीं दिख रही है) अपलोड की गई है|यदि आपको लगता है कि पंचायत द्वारा झूठा बिल अपलोड किया गया है तो आप संबंधित पंचायत से इसका विवरण मांगे यदि घोटाला किया गया है तो इसकी उचित शिकायत दर्ज करें|