MP Health Project Bharti 2025 Apply Online:मध्यप्रदेश हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती,विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Health Project Bharti 2025-मध्यप्रदेश हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट आधार पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए|इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 05 जुलाई से प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 तक है|अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MP Health Project Bharti 2025 Apply Online:मध्यप्रदेश हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती,विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Health Project Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Health Project Bharti 2025

2.आवेदन शुरू-एमपी हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 जुलाई 2025 से शुरू है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्यप्रदेश हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 तक है|

4.आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री हैं|

5.आयु सीमा-

  • एमपी हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती आवेदन के लिए सभी वर्गों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए|

6.योग्यता-MP Health Project Vacancy Qualification 

  • कम्प्यूटर आपरेटर-कक्षा 12वीं पास एवं कंप्यूटर कार्य करने की योग्यता|
  • कार्यालय सहायक-किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना चाहिए एवं मध्यप्रदेश|
  • समन्वयक-चिकित्सा से संबंधित कोई भी स्नातक डिग्री होना चाहिए (MBBS,BAMS,BHMS या अन्य संबंधित)
  • WHP-किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना चाहिए (केवल महिला आवेदक के लिए)|
7.पदों की संख्या
  • कम्प्यूटर आपरेटर-17 पद
  • कार्यालय सहायक-14 पद
  • समन्वयक-18 पद
  • WHP-59 पद
8.सैलरी
  • कम्प्यूटर आपरेटर-₹18,500
  • कार्यालय सहायक-₹18,500
  • समन्वयक-₹35,000
  • WHP-₹22,500
9.चयन प्रक्रिया-यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट आधार है,उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के,केवल शैक्षिक प्राप्तांको एवं साक्षात्कार आधार पर किया जाएगा|
10.भर्ती में शामिल जिलें-भोपाल,इंदौर,सागर,जबलपुर,रीवा,ग्वालियर एवं उज्जैन,चयनित उम्मीदवारों को इन जिलों में ही नियुक्ति दी जाएगी|


संबंधित अन्य जानकारियां