MP Van Vibhag Bharti 2025:मध्यप्रदेश वन विभाग भर्ती प्रक्रिया के वनरक्षक,तकनीकी सहायक एवं ड्राइवर के आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14-07-2025 से प्रारंभ होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 10-08-2025 तक निर्धारित है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Van Vibhag Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश वन विभाग भर्ती वनरक्षक,सहायक एवं ड्राइवर से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Van Vibhag Bharti 2025
2.आवेदन शुरू- एमपी वन विभाग भर्ती वनरक्षक, सहायक एवं ड्राइवर के लिए आवेदन 14 जुलाई 2025 से शुरू है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश वन विभाग भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 तक निर्धारित है अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/EWS/OBC-₹700+GST
- SC/ST-₹700
5.आयु सीमा-
- एमपी वन विभाग भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- तकनीकी सहायक के लिए आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- आरक्षित वर्ग के लिए नियम अनुसार छूट रहेगी|
MP Van Vibhag Vacancy Bharti:Forest Guard, Driver,Takniki Sahayak-Form, Notification And Other Details
1.योग्यता-MP Van Vibhag Vacancy Qualification
- ड्राइवर (वाहन चालक)- कक्षा 10वीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस,मोटर कार चलाने का अनुभव|
- तकनीकी सहायक-विज्ञान विषय में स्नातक पास होना चाहिए होना अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
- वनरक्षक-विज्ञान विषय से कक्षा 12वीं होना चाहिए, ऊंचाई: पुरुष-165 सेमी, महिला 150 सेमी|
- तकनीकी सहायक-10 पद
- वनरक्षक-03 पद
- वाहन चालक-01 पद