MP Van Vibhag Bharti 2025:मध्यप्रदेश वन विभाग भर्ती,वनरक्षक,सहायक एवं ड्राइवर के ऑनलाइन आवेदन

MP Van Vibhag Bharti 2025:मध्यप्रदेश वन विभाग भर्ती प्रक्रिया के वनरक्षक,तकनीकी सहायक एवं ड्राइवर के आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14-07-2025 से प्रारंभ होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 10-08-2025 तक निर्धारित है अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MP Van Vibhag Bharti 2025:मध्यप्रदेश वन विभाग भर्ती,वनरक्षक,सहायक एवं ड्राइवर के ऑनलाइन आवेदन

MP Van Vibhag Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश वन विभाग भर्ती वनरक्षक,सहायक एवं ड्राइवर से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Van Vibhag Bharti 2025

2.आवेदन शुरू- एमपी वन विभाग भर्ती वनरक्षक, सहायक एवं ड्राइवर के लिए आवेदन 14 जुलाई 2025 से शुरू है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश वन विभाग भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 तक निर्धारित है अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य/EWS/OBC-₹700+GST
  • SC/ST-₹700

5.आयु सीमा-

  • एमपी वन विभाग भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • तकनीकी सहायक के लिए आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • आरक्षित वर्ग के लिए नियम अनुसार छूट रहेगी|

MP Van Vibhag Vacancy Bharti:Forest Guard, Driver,Takniki Sahayak-Form, Notification And Other Details 

1.योग्यता-MP Van Vibhag Vacancy Qualification 

  • ड्राइवर (वाहन चालक)- कक्षा 10वीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस,मोटर कार चलाने का अनुभव|
  • तकनीकी सहायक-विज्ञान विषय में स्नातक पास होना चाहिए होना अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
  • वनरक्षक-विज्ञान विषय से कक्षा 12वीं होना चाहिए, ऊंचाई: पुरुष-165 सेमी, महिला 150 सेमी|
2.पदों का संख्या-
  • तकनीकी सहायक-10 पद 
  • वनरक्षक-03 पद
  • वाहन चालक-01 पद 
3.चयन प्रक्रिया-वन विभाग भर्ती के लिए वनरक्षक, तकनीकी सहायक एवं ड्राइवर के लिए सितंबर 2025 में 100 अंकों की बहुविकल्पीय परीक्षा आयोजित होंगी इस परीक्षा में प्राप्तांको के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा|

4.आवेदन एवं नोटिफिकेशन