MP Atithi Shikshak Bharti 2025 New,मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती सरकारी स्कूलों के लिए आवेदन

MP Atithi Shikshak Bharti 2025-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में हजारों अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत स्कोरकार्ड के आधार पर चयन प्रक्रिया हो रही है,इसमें स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग दोनों के पद शामिल हैं,उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के केवल शैक्षिक योग्यता प्राप्तांक (स्कोरकार्ड) के आधार पर किया जाएगा|

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती सरकारी स्कूलों में 78000 पदों के लिए आवेदन,MP Atithi Shikshak Bharti 2025 New

MP Atithi Shikshak Bharti 2025 New More Detail|मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Atithi Shikshak Bharti 2025

2.नवीन आवेदक स्कूल जॉइनिंग रिक्वेस्ट शुरू-नवीन आवेदक जो दूसरी लिस्ट में शामिल हैं वह स्कूल जॉइनिंग रिक्वेस्ट चयन प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 से कर सकते हैं|

3.नवीन आवेदक स्कूल जॉइनिंग रिक्वेस्ट अंतिम तिथि- आवेदक 23 अगस्त 2025 तक जॉइनिंग रिक्वेस्ट प्रक्रिया कर सकते हैं|

4.आवेदन शुल्क

  • आवेदन सभी वर्गों के लिए आवेदन फ्री हैं|

5.आयु सीमा

  • एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है|

6.योग्यता-MP Atithi Shikshak Vacancy Qualification 

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की मदद या जानकारी के लिए +917247520304 नंबर पर संपर्क करें 


सूचना-आवेदक जिन्हें दूसरे चरण की मेरिट लिस्ट में स्कूल मिला है वह जॉइनिंग रिक्वेस्ट 16 से 19 अगस्त 2025 तक कर सकते हैं|


मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती सरकारी स्कूलों के लिए आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण,MP Atithi Shikshak Bharti New 2025

newsjobmp-मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए पिछले वर्ष 7,06,161 के लगभग आवेदक थे,इस वर्ष डॉक्यूमेंट अपलोड एवं वेरीफिकेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद आवेदकों की संख्या घटकर 3,06,078 हो गई|पूर्व में कई आवेदक गलत जानकारी दे कर स्कोरकार्ड बनवा रखे थे पुनः वेरिफिकेशन के बाद फर्जी अभ्यर्थी भर्ती से बाहर हो जाएंगे|
  • रिक्वेस्ट-पूर्व अतिथि शिक्षक-जो अतिथि शिक्षक पिछले वर्ष कार्यरत थे,यदि इस वर्ष भी वहां पद खाली हैं तो 08 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक जॉइनिंग रिक्वेस्ट प्रक्रिया कर सकते हैं|
  • नवीन आवेदक-ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं हैं वह 08 से 12 अगस्त तक फिर से स्कूल चयन की नवीन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं|
  • स्कूल चयन केवल वही अभ्यर्थी कर सकते हैं जिसका इस वर्ष का नवीन स्कोरकार्ड जारी किया गया,नवीन स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की लिंक आगे newsjobmp पर दी गई है|
  • अतिथि भर्ती के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी, उम्मीदवार के लिए कहीं स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं है|
  • उम्मीदवार का स्कोरकार्ड जिस पद/विषय के लिए जारी किया गया है केवल उन्हीं पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं,जैसे किसी का वर्ग 1 और वर्ग 2,3 या अन्य स्कोरकार्ड हो तो सभी में आवेदन कर सकते हैं, नियुक्ति केवल एक स्कूल में मिलेगी|
  • स्कूल चयन के बाद स्कोरकार्ड के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी,अंकों के आधार पर प्राप्त स्कूल में नियुक्ति दी जाएगी|
  • नियुक्ति के बाद चयनित उम्मीदवारों के लिए अतिथि शिक्षक सैलरी निर्धारित इस प्रकार से रहेगा वर्ग-1 वेतन:₹18,000,वर्ग -2 वेतन:₹14,000,वर्ग-3 वेतन:₹10,000|
  • इसके साथ ही ऐसे अतिथि शिक्षक जो 200 दिन एवं 3 शैक्षणिक सत्र पूरे कर लेंगे उन्हें नियमित शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण मिलेगा|