मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में नवीन सूचना जारी,MP Abkari Constable Exam July 2025

MP Abkari (Excise) Constable Exam 2025-मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 05 जुलाई 2025 से आयोजित होना था,लेकिन कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आबकारी कांस्टेबल एग्जाम तिथि को स्थगित कर दिया है|अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में नवीन सूचना जारी,MP Abkari Constable Exam July 2025

MP Abkari (Excise) Constable Exam 2025|मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक परीक्षा स्थगित नवीन सूचना जारी|

newsjobmp.com-मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 253 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इन पदों के लिए लगभग 2,40,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं इसकी परीक्षा 05-07-2025 से शुरू होना था लेकिन MPESB द्वारा आबकारी कांस्टेबल की परीक्षा स्थगित कर दिया गया है,इसकी नवीन परीक्षा तिथि जल्दी जारी कर दी जाएगी|newsjobmp को प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा तिथि में थोड़ा ही बदलाव किया जाएगा यानी परीक्षा जुलाई-अगस्त 2025 में ही आयोजित होंगी जो लगभग 10-20 दिनों तक चलेगी| नवीन परीक्षा तिथि जारी होने के बाद हम यही नीचे अपडेट कर देंगे, चेक करते रहें|


संबंधित अन्य जानकारियां