BSF Trademen Arakshak Bharti 2025 Apply Online:बीएसएफ ट्रेड्समैन आरक्षक भर्ती आवेदन,3588 पदों पर निकली नौकरी

BSF Trademen Arakshak Bharti 2025-बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) द्वारा आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 3588 पदों पर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2025 तक निर्धारित है अधिक जानकारी आगे दी गई है|

BSF Trademen Arakshak Bharti 2025 Apply Online:बीएसएफ ट्रेड्समैन आरक्षक भर्ती आवेदन,3588 पदों पर निकली नौकरी

BSF Trademen Arakshak Bharti More Detail|बीएसएफ ट्रेड्समैन आरक्षक भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-BSF Trademen Arakshak Bharti 2025

2.आवेदन का प्रकार-बीएसएफ आरक्षक भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्रारंभ हो चुके हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-बीएसएफ ट्रेड्समैन आरक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23 अगस्त 2025 तक निर्धारित है अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य/EWS/OBC-₹100
  • SC/ST- निशुल्क (फ्री)

5.आयु सीमा-

  • बीएसएफ ट्रेड्समैन आरक्षक भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए|

6.योग्यता-

  • न्यूनतम कक्षा दसवीं पास एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|
  • शारीरिक योग्यता ऊंचाई- पुरुष:165 cm, महिला:155 cm
7.भर्ती में शामिल पदों का विवरण 
  • Carpenter
  • Plumber
  • Painter
  • Electrician
  • Pump Operator
  • Sweeper
  • Khoji / Syce
  • Water Career
  • Cook
  • Waiter
  • Upholster
  • Cobbler
  • Tailor
  • Washerman
  • Barber
  • एवं अन्य पद शामिल हैं
8.नोटिफिकेशन एवं आवेदन

संबंधित अन्य जानकारियां