मध्यप्रदेश ग्रामीण डाक सेवक भर्ती नवीन मेरिट लिस्ट एवं दस्तावेज सत्यापन संबंधित विवरण|MP Garmin Dak Sevak Bharti New Merit List And Document Verification June 2025
डाक विभाग द्वारा एमपी में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए चौथी मेरिट सूची में 365 आवेदकों के नामों को शामिल गए हैं,इस जारी सूची में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना किसी एग्जाम के केवल कक्षा 10वीं के अंकों के आधार पर किया गया है|इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 01 जुलाई 2025 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा,आगे newsjobmp पर दी गई लिंक से लिस्ट डाउनलोड करें|