MP Board 10th 12th Retotaling And Answerbook Date 2025| MPBSE पुर्नगणना एवं उत्तरपुस्तिका छायाप्रति से संबंधित विवरण
- 1.विद्यार्थी पुनर्गणना एवं उत्तरपुस्तिका की छायाप्रतियां प्राप्त करने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे|
- 2- आवेदन में ई-मेल आई.डी. एवं मोबाइल नंबर दर्ज कराना अनिवार्य होगा।
- 3- उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने वाले छात्रों को पुर्नगणना कराना अनिवार्य किया जाता है। उत्तरपुस्तिका छायाप्रतियों के आवेदित प्रकरणों में अंक योग की त्रुटि या अमूल्यांकित प्रश्न होने की स्थिति में प्रकरणों में उत्तरपुस्तिका छायाप्रति प्रेषित करने के पूर्व ही त्रुटि का सुधार किया जा सके।
- पुर्नगणना एवं उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति आवेदन शुल्क प्रति विषय ₹200/- निर्धारित किया गया है| newsjobmp
- एमपी बोर्ड उत्तर पुस्तिका के पुर्नगणना एवं उत्तरपुस्तिका छायाप्रति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2025 निर्धारित है|
MP Board Retotaling And Answerbook Form 2025 Link|एमपी बोर्ड रिटोटलिंग एवं उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन लिंक
- MP Board Retotaling / Answerbook Application Form 2025- आवेदन यहां से करें
- MP Board Retotaling Receipt- यहां से देखें
- MP Board Answerbook Receipt- यहां से देखें
- MP Board 10th 12th Retotaling And Answerbook Status - आवेदन की स्थिति यहां से देखें
संबंध अन्य जानकारियां