MP ANM Exam Online Form 2025-मध्यप्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई से 29 मई 2025 तक कर सकते हैं,अधिक जानकारी आगे दी गई हैं|
MP ANM Exam Online Form More Detail|मध्यप्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी
1.परीक्षा का नाम-MP ANM Exam 2025
2.आवेदन का प्रकार-एमपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15-05-2025 से शुरू है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29-05-2025 तक निर्धारित है,अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य-₹400
- EWS/OBC,SC/ST-200
5.आयु सीमा-
- एमपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 17 होना चाहिए|
6.योग्यता-MP ANM Qualification
- 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए,जिसमें भौतिकी, रसायन शास्त्र, और जीव विज्ञान विषयों में न्यूनतम 45% अंक हों।
- SC,ST,OBC वर्ग के लिए 5% की छूट (न्यूनतम 40% अंक) रहेगी।
7.परीक्षा तिथि-इसकी परीक्षा 18 जून 2025 से प्रदेश के भोपाल ,इंदौर,जबलपुर,उज्जैन,सागर,सतना,रीवा,रतलाम, ग्वालियर,में आयोजित होंगी|
8.आवेदन एवं नोटिफिकेशन
- नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- ऑनलाइन आवेदन यहां से करें (15 मई शाम 6 बजे से शुरू)