MP SET Result And Certificate 2025,मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा का रिजल्ट,सर्टिफिकेट एवं कट ऑफ लिस्ट जारी

MP SET Result 2025-मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (एमपी सेट) का रिजल्ट एवं सर्टिफिकेट घोषित कर दिया गया है,लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा सेट की परीक्षा आयोजित की गई है थी 24 विषयों के परीक्षा परिणाम एवं कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है|
MP SET Result 2025,मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा का रिजल्ट एवं कट ऑफ लिस्ट जारी

एमपी सेट-मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा रिजल्ट एवं कट ऑफ लिस्ट| Madhya Pradesh SET Result 2025 

मध्यप्रदेश सेट 2024 का परीक्षा परिणाम 06 प्रतिशत अर्ह संख्या स्लॉट की प्रक्रिया का परिपालन करते हुए तैयार किया गया है।एमपीपीएससी द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) दिनांक 15.12.2024 को अनिवार्य प्रश्न पत्र (प्रथम) एवं समस्त ऐच्छिक 24 विषयों (प्रश्न पत्र द्वितीय) में आयोजित की गई। उक्त सेट परीक्षा में विषयवार एवं श्रेणीवार दोनों प्रश्नपत्रों में सम्मिलित रूप से अर्ह 06 प्रतिशत अभ्यर्थियों को एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें श्रेणीवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी के समान अंक प्राप्त हुए हैं, को राज्य पात्रता परीक्षा की अर्हता सूची में सम्मिलित किया गया है। राज्य पात्रता परीक्षा के 24 विषय अंग्रेजी, भूगोल, गृह विज्ञान, विधि, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान,विषय गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान, शरीरिक शिक्षा, मनोविज्ञान, संस्कृत, योग, संगणक विज्ञान एवं अनुप्रयोग, रक्षा और रणनीतिक अध्ययन, पृथ्वी वायुमंडलीय महासागर और ग्रह विज्ञान, वाणिज्य,अर्थशास्त्र,इतिहास एवं अन्य विषयों के पात्र अभ्यर्थियों की संख्या, अभ्यर्थियों के विषयवार एवं श्रेणीवार कट ऑफ अंकों आगे दी गई लिंक से डाउनलोड करें|