मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा भर्ती आवेदन के संबंध में नवीन सूचना जारी,MP Group 4 Bharti 2025

MP Group 4 Bharti 2025-मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा समूह 4 के 861 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया था इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक होना था,लेकिन अब इसके आवेदन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है इसके संबंध में नवीन सूचना जारी कर दी गई|
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा भर्ती आवेदन के संबंध में नवीन सूचना जारी,MP Group 4 Bharti 2025

मध्यप्रदेश समूह 4 भर्ती आवेदन के संबंध में नवीन सूचना जारी|MP Group 4 Bharti Application Form 2025

एमपी कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3, शीघ्रलेखक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा की नियमपुस्तिकाजारी की गई थी। तदोपरांत कुछ और विभागों / कार्यालयों द्वारा पद एवं पदों की संख्या में होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 04.02.2025 से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाने की तिथि में परिवर्तन किया जा रहा है।उपरोक्तानुसार विभाग / कार्यालय, पद एवं पदों की संख्या में वृद्धि उपरांत संशोधित नियमपुस्तिका एवं परीक्षा कार्यक्रम तिथियाँ (ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने / संशोधन एवं परीक्षा तिथि) यथाशीघ्र जारी की जायेगी, जिसके अनुसार ही उक्त परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।

संबंधित अन्य जानकारियां