मध्यप्रदेश उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा आवेदन,MP Excellence School And Model School Exam 2025

MP Excellence School Admission And MP Model School Admission Entrance Exam-मध्यप्रदेश के शासकीय जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल विद्यालयों में वर्ष 2025-26 कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10-02-2025 तक निर्धारित है|एमपी एक्सीलेंस स्कूल एवं मॉडल स्कूल परीक्षा मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं विकासखंड में 08 मार्च 2025 को आयोजित की होगी|

MP Excellence School Admission And MP Model School Admission Entrance Exam

MP Excellence School And Model School Admission Entrance Exam 2025-26 

1.प्रवेश परीक्षा का नाम-मध्यप्रदेश उत्कृष्ट स्कूल एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025

2.आवेदन शुरू-एक्सीलेंस विद्यालयों एवं मॉडल विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाइन 17 जनवरी से शुरू हो चुके हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश एक्सीलेंस स्कूल एवं मॉडल स्कूल में एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 निर्धारित है|

4.आवेदन शुल्क- newsjobmp

  • प्रवेश परीक्षा में आवेदन हेतु सभी विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 निर्धारित है|

5.योग्यता-MP Excellence and Model School Admission 2025

  • कक्षा 9वीं में प्रवेश के आवेदन हेतु अभ्यर्थी आठवीं कक्षा में अध्यनरत हो (पढ़ रहा हो) ऐसे अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर देखें|

6.परीक्षा तिथि-मॉडल स्कूल एवं एक्सीलेंस स्कूल के लिए परीक्षा 08-03-2025 को प्रदेश के सभी जिल एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित होंगी|