मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा रिजल्ट प्रक्रिया जारी,MPPSC MP SET Result 2024

MPPSC MP SET Result 2024-मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा रिजल्ट प्रक्रिया जारी की गई है,एमपी सेट रिजल्ट 2024 से संबंधित अधिक जानकारी आगे newsjobmp दी गई है|

मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा रिजल्ट प्रक्रिया जारी,MPPSC MP SET Result 2024


मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा रिजल्ट प्रक्रिया,MPPSC MP SET Result 2024

newsjobmp-मध्य प्रदेश सेट परीक्षा में कुल 150 अंकों में से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम प्राप्तांक 40% (60 अंक) और मध्यप्रदेश के आरक्षित वर्ग OBC,SC/ST एवं दिव्यांगजन के लिए न्यूनतम प्राप्तांक 35% (52.5) निर्धारित किए गए हैं|जारी परिणाम में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित रहेगा|

  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नवीन निर्देशानुसार परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या के 06 प्रतिशत को अर्ह संख्या (स्लॉट) के रूप निर्धारित की जाएगी। 
  • प्रथम चरण में, सर्वप्रथम परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यार्थियों की संख्या के 06 प्रतिशत को अर्ह संख्या (स्लॉट) के रूप निर्धारित की जाएगी
  • द्वितीय चरण में प्रथम चरण के 06 प्रतिशत के प्राप्त कुल अर्ह संख्या (स्लॉट) को मध्यप्रदेश शासन की आरक्षण नीति के अनुसार (म.प्र. सामान्य प्रशासन विभाग के अद्यतन निर्देशानुसार) विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित आरक्षण प्रतिशत अनुसार अर्ह संख्या (स्लॉट) आवंटित कर परीक्षा में सम्मिलित अनारक्षित श्रेणी एवं आरक्षित श्रेणी के अभ्यार्थियों की निम्न न्यूनतम अर्हता का प्रतिशत श्रेणियों हेतु आरक्षित किया जाएगा। महिला प्रवर्ग में होरिजोन्टली 35 प्रतिशत एवं दिव्यांगजन के प्रवर्ग में होरिजोन्टली 06 प्रतिशत आरक्षण होगा । www.newsjobmp.com
  • राज्य पात्रता परीक्षा- 2024 के परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश शासन की आरक्षण नीति / नियम के अनुसार (म.प्र. सामान्य प्रशासन विभाग के अद्यतन निर्देशानुसार) के अनुसार घोषित किया जाएगा इस संदर्भ में वर्तमान में अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षण का प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण विषयवार कुल स्लॉट के 87 प्रतिशत का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा, शेष 13 प्रतिशत स्लॉट का माननीय न्यायालय के निर्णय पश्चात् घोषित किया जाएगा।

एमपी सेट रिजल्ट 2024 में विषयवार एवं वर्गवार प्राप्त अभ्यर्थियों की संख्या का निर्धारण निम्नांकित सूत्र द्वारा किया जाएगा|MPPSC MP SET Result Process 

विषयवार एवं वर्गवार प्राप्त अभ्यर्थियों की संख्या का निर्धारण निम्नांकित सूत्र द्वारा किया जाएगा विषय के उन अभ्यर्थियों की संख्या जिन्होंने उस श्रेणी में न्यूनतम अर्हता प्राप्त कर ली है X उस श्रेणी के लिए निर्धारित अर्हता संख्या (स्लॉट) -------------

उस श्रेणी के समस्त विषयों के न्यूनतम अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की संख्या

  • (A) यदि अर्हता संख्या (स्लॉट) निर्धारण में प्रतिशत दशमलव में प्राप्त होता है तो - 
  • (अ) यदि अर्हता प्रतिशत 1 से कम तथा दशमलव में हो तो उसे एक माना जाएगा। www.newsjobmp.com
  •  (ब) यदि अर्हता प्रतिशत 1 से अधिक हो तो उसे समीपस्थ पूर्णांक प्रतिशत में समायोजित किया जाएगा।
  •  (B) विषयवार श्रेणियों एवं वर्गों में स्लॉट विभाजन की गणना के प्रतिशत में परिणाम दशमलव में प्राप्त होने पर 0.5 के पूर्व दशमलव अंकों को पूर्ववर्ती पूर्णांक में तथा 0.5 एवं उससे अधिक होने पर अपने पश्चातवर्ती पूर्णांक में समायोजित किया जाएगा। 
  • एमपीपीएससी राज्य पात्रता परीक्षा- 2024 में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र के समय दी गई जानकारी के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण-पत्र जारी करेगा। 
  • जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन दिनांक तक अर्ह शैक्षणिक योग्यता नहीं अर्जित की है एवं राज्य पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है उन्हें Provisional Electronic Certificate जारी किया जाएगा।

संबंध अन्य जानकारियां