मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा उत्तर कुंजी जारी डाउनलोड करें|MPPSC MP SET Answer Key Download
एमपीपीएससी एमपी सेट उत्तर कुंजी आयोग द्वारा आज जारी की गई है,यह परीक्षा इसी महीने ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी MPPSC द्वारा आंसर की के संबंध नवीन आदेश भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि-राज्य पात्रता परीक्षा- 2024 की परीक्षा इसी महीने सम्पन्न हुई थी। उक्त परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्र प्रावधिक उत्तर कुंजी आयोग द्वारा प्रकाशित की जा रही है। इसके अन्तर्गत यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र की उत्तर कुंजी अथवा इनके प्रश्न/उत्तर से संबंधित आपत्ति हो तो परीक्षार्थी प्रमाणित संदर्भों सहित (संदर्भ ग्रंथों का नाम, पुस्तक के लेखक का नाम, संदर्भित पुस्तक का संबंधित पृष्ठ/दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है) ऑनलाईन लिंक उपलब्ध होने के दिनांक से 05 दिवस के अंदर ऑनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज करें। सेट परीक्षा की संयुक्त उत्तर कुंजी सामान्य प्रश्न पत्र शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति तथा 12 ऐच्छिक सेट विषयों के चारों Set A, Set B. Set C and Set D की प्रावधिक उत्तर कुंजी संलग्न है।