मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 33 सरकारी भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू का कैलेंडर जारी,MPPSC Interview Calendar 2025

MPPSC Interview Calendar 2025- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा एमपी में होने वाली 33 भर्ती परीक्षाओं के साक्षात्कार का कैलेंडर जारी कर दिया गया है,एमपीपीएससी के इंटरव्यू राज्य सेवा परीक्षा शुरू है जो10-01-2025 तक निर्धारित है एवं अंतिम चिकित्सा अधिकारी दिसम्बर 2025 तक आयोजित होगा|

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 33 सरकारी भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू का कैलेंडर जारी,MPPSC Interview Calendar 2025

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंटरव्यू कैलेंडर जारी,MPPSC Interview Calendar 2025

  • राज्य सेवा परीक्षा- 11-11-2024 से 10-01-2025
  • राज्य वन सेवा परीक्षा-21-11-2024 से 20-12-2024
  • सहायक प्राध्यापक संस्कृत परीक्षा- 23-12-2024 से 26-12-2024
  • सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान परीक्षा-02-01-2025 से 09-01-2025
  • सहायक प्राध्यापक हिन्दी परीक्षा-21-01-2025 से 29-01-2025
  • खाद्य विश्लेषक एवं औषधि विश्लेषक-21-01-2025 एवं 22-01-2025
  • तकनीकी पद (प्राचार्य प्रथम श्रेणी, उप संचालक, प्राचार्य द्वितीय श्रेणी, सहायक संचालक (तकनीकी), सहायक संचालक औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा)-31-01-2025 से 20-02-2025
  • सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी परीक्षा- 24-02-2025 से 20-02-2025
  • सहायक पंजीयक परीक्षा (औ. नीति एवं निवेश प्रोत्साहन वि.) फरवरी
  • सहायक संचालक ग्रामोद्योग (हथकरघा) परीक्षा- मार्च
  • राज्य वन सेवा परीक्षा- मार्च
  • सहायक संचालक ग्रामोद्योग (तकनीकी)- मार्च 
  • सहायक भौमिकीविद परीक्षा- मार्च 
  • खनि निरीक्षक परीक्षा-मार्च
  • खनि अधिकारी परीक्षा-मार्च
  • सहायक प्राध्यापक वाणिज्य परीक्षा-मार्च
  • व्याख्याता अस्थिबाधितार्थ-मार्च
  • रेडियोलॉजी विशेषज्ञ- अप्रैल-मई
  • निःश्चेतना विशेषज्ञ-अप्रैल-मई
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ-अप्रैल-मई
  • शिशु रोग विशेषज्ञ-अप्रैल-मई
  • शल्य क्रिया विशेषज्ञ-अप्रैल-मई
  • मेडिकल विशेषज्ञ-अप्रैल-मई
  • सहायक प्राध्यापक गणित परीक्षा-मई-जून 
  • सहायक प्राध्यापक इतिहास परीक्षा-मई-जून 
  • सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र परीक्षा-मई-जून 
  • वैज्ञानिक अधिकारी, भौतिकी, जीव विज्ञान एवं रसायन- जुलाई-अगस्त 
  • राज्य सेवा परीक्षा 23-जुलाई 
  • राज्य सेवा परीक्षा 24- अगस्त
  • ग्रंथपाल परीक्षा- सितंबर 2025
  • क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा- सितंबर
  • राज्य सेवा परीक्षा 2025-नवंबर
  • चिकित्सा अधिकारी- दिसम्बर 2025