मध्यप्रदेश परामर्शदाता भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Counselor Bharti 2024 Application Form

MP Counselor Bharti 2024-मध्यप्रदेश स्कूली बच्चों को समस्या समाधान हेतु परामर्शदाता के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए|मध्यप्रदेश परामर्शदाता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11.12.2024 तक निर्धारित है|इस भर्ती में अभ्यर्थी का चयन बिना किसी परीक्षा के केवल शैक्षणिक योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा अधिक जानकारी आगे दी गई है|

मध्यप्रदेश परामर्शदाता भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Counselor Bharti 2024 Application Form

MP Counselor Bharti More Detail|मध्यप्रदेश परामर्शदाता भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Counselor Bharti 2024

2.आवेदन का प्रकार-इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश परामर्शदाता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11.12.2024 तक निर्धारित है|

4.आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर भर्ती सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री है|

5.आयु सीमा-

  • एमपी परामर्शदाता भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होना चाहिए|

6.योग्यता-MP Counselor Vacancy Qualification 

  • मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री होना चाहिए एवं संबंध कार्य का अनुभव,अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|

 


आवेदन कैसे करें?
ऊपर दिए गए आवेदन प्रारूप में आवेदन पत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल स्थित विज्ञान केन्द्र कक्ष में दिनांक 11/12/2024 तक कार्यालयीन समय सायं 05.30 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।
नोट:- 1. जन्म तिथि हेतु हाईस्कूल की अंकसूची, कार्यानुभव एवं अन्य शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची / प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां आवश्यक रूप से संलग्न करें। समस्त डिग्री एवं डिप्लोमा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है। 
पता-मध्यप्रदेश,माध्यमिक शिक्षा मण्डल शिवाजी नगर, भोपाल पिन-462011 

संबंधित अन्य जानकारियां