MP Govt College Atithi Vidvan Bharti 2024- मध्य प्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित शासकीय महाविद्यालयों के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इन पदों पर अभ्यर्थियों चयन बिना किसी परीक्षा के केवल शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा,भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Govt College Atithi Vidvan 2024 More Detail|मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Govt College Atithi Vidvan Bharti 2024
2.आवेदन एवं चयन का प्रकार- इन पदों पर आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से होंगे एवं चयन का आधार शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको होंगे|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- एमपी अतिथि विद्वानों पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग निर्धारित है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
4.आवेदन शुल्क-
- इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री हैं|
5.आयु सीमा-
- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की आयु सीमा 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-MP Vacancy Qualification
- मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि विद्वान भर्ती के पदों पर आवेदन हेतु संबंधित विषय में डिग्री होना आवश्यक अधिक,जानकारी आगे newsjobmp दी गई है|
1.स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम अतिथि विद्वान भर्ती| MP Govt College Atithi Vidvan Bharti Ratlam
महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति द्वारा सत्र 2024-25 के लिये स्व-वित्तीय योजनांतर्गत संचालित बी. कॉम. विथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन तथा बी.बी.ए. में अध्यापन हेतु उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं,चयनित अभ्यर्थियों के लिए ₹16,000 प्रति माह सैलरी निर्धारित है|
- पदों का विवरण-कंप्यूटर एप्लीकेशन (1) एवं प्रबंधन (1)
- आवेदन की अंतिम तिथि- आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित है|
- योग्यता-
- कंप्यूटर एप्लीकेशन-एम.एससी. कम्प्यूटर साइंस अथवा एम.सी.ए. (न्यूनतम प्राप्तांक 55 प्रतिशत)
- प्रबंधन-एम.बी.ए. (न्यूनतम प्राप्तांक 55 प्रतिशत)
- आवेदन आगे दिया गया है|
2.सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल|MP Guest Faculty Bharti Sarojini Naidu Govt Girls PG College,Bhopal
महाविद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए जनभागीदारी मद द्वारा अतिथि विद्वान के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|
1.पदों का विवरण-
- गणित
- चित्रकला
- इतिहास
- लोक प्रशासन
- परामर्शदाता (महिला)
- समाजशास्त्र
2.आवेदन की अंतिम तिथि-आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित है|
3.योग्यता-
3.अतिथि विद्वान भर्ती शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी (म०प्र०)|MP Atithi Vidvan Vacancy Bharti Govt Girls College Sidhi
महाविद्यालय में स्ववित्त योजनांतर्गत अध्यापन कार्य हेतु सत्र 2024-25 में अतिथि विद्वानों के अस्थायी पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|
पदों का विवरण-newsjobmp
- राजनीति शास्त्र
- समाजशास्त्र
- अर्थशास्त्र
- हिन्दी
- इतिहास
- वनस्पतिशास्त्र
- प्राणिशास्त्र
- रसायनशास्त्र
- गणित
2.आवेदन की अंतिम तिथि- आवेदन की अंतिम तिथि 25-10-2024 तक निर्धारित है|
3.योग्यता- संबंधित पद में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए|
4.प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बी.के.एस.एन. गवर्नमेंट कॉलेज शाजापुर|MP Atithi Vidvan Requirement 2024 BKSN Govt College, Shajapur
महाविद्यालय में स्ववित्त योजनांतर्गत अध्यापन कार्य हेतु सत्र 2024-25 में अतिथि विद्वानों के अस्थायी पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन
1.पदों का विवरण
- बी.बी.ए. - 02 पद
- बी.सी.ए. 01 पद ।
2.आवेदन की अंतिम तिथि-आवेदन की अंतिम तिथि 28-10-2024 तक निर्धारित है|
3.योग्यता-संबंधित विषय में डिग्री होना चाहिए,शैक्षणिक योग्यता,मानदेय एवं अन्य शर्तें महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।
MP Atithi Vidvan Bharti 2024 सभी जिलों के आवेदन एवं नोटिफिकेशन यहां से देखें