मोबाइल नंबर से कैसे पता करें कि सिम किसके नाम पर है?|मेरी आईडी में कितने सिम कार्ड हैं?|Sim Kiske Naam Par Hai Kaise Jane?|Sim Kiske Naam Par Hai Check Karne Ka Tarika?
आपके नाम पर कितनी सिम उपयोग हो रही है कैसे पता करें? How to know how many sim is being used in your name?
1-आपके नाम पर कितनी सिम चालू है इसके बारे में जानने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई है उस लिंक पर जाना होगा।
2-वेबसाइट में जाने बाद जहाँ पर Enter Your Mobile Number में लिखा है, वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना है, और फिर Request OTP में क्लिक करना है।
3- अब आपके डाले हुए मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा, OTP एंटर करें और फिर Validate वाली बटन में क्लिक करें|
4- अब आपने जो मोबाइल मोबाइल नंबर से जितने भी SIM कार्ड चालू हैं, उनकी सूची आपको दिखाई जाएगी। अब यहाँ पर अगर आपको ऐसा लगता है की, कोई नंबर जोकि आपका नहीं है, लेकिन फिर भी दिख रहा है तो आप उसको बंद करवा सकते हैं।
कैसे पता करें कि आपके नाम की सिम कोई अन्य व्यक्ति तो उपयोग नहीं कर रहा है? How to know if someone else is using the sim in your name?
सारी जानकारी भरने के बाद नंबरों की जो लिस्ट दी है यदि आपकी नंबरों में से किसी नंबर को उपयोग नहीं कर रहे हैं या फिर आपको जानकारी नहीं है कि यह सिम कौन चला रहा है और आपके नाम पर है, तो उसे आप 5 मिनट में बंद करें
आपके नाम की सिम कोई और उपयोग रहा है तो कैसे बंद करें? How to stop the sim in your name if someone else is using it?
- 1.सबसे पहले आपके नाम से कितनी SIM ऊपर दी गई लिंक को ओपन करना है|
- 2.लिंक ओपन होने के बाद नंबर लिखकर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना है और ओटीपी डाल कर लॉगइन करना है।
- 3.लॉगइन होने के बाद आप के नाम पर जितने भी नंबर होंगे उसकी सूची प्रदर्शित हो जाएगी , अब जिस नंबर को बंद करना चाहते हैं उस नंबर को सेलेक्ट करना है।
- 4.इसके बाद ‘Not Required’ का चयन करना है। यदि यह नंबर आपको नहीं पता किसका है, तो उस मोबाइल नंबर के नीचे ‘This is not my’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 5.इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार अपना पूरा नाम लिखना है।
- 6.पूरी जानकारी भरने के बाद आपको रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- 7.इससे आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और आपको टिकट आईडी नंबर प्राप्त हो जाएगा।
- 8.इस टिकट आईडी रेफरेंस नंबर को आपको नोट कर लेना है यह आपको मोबाइल पर भी प्राप्त हो जाएगा। इससे आप अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे।
- 9.आपको इसी पेज में ऊपर स्टेटस चेक करने का ऑप्शन दिखाई देगा। बॉक्स में आपको टिकट आईडी नंबर लिख कर Track पर क्लिक करके स्टेटस चेक कर सकते हैं।
एक नाम पर कितनी सिम ले सकते है?
एक आधार कार्ड पर एक व्यक्ति अधिकतम 9 सिम कार्ड ले सकता है,एक ही व्यक्ति द्वारा सिर्फ 6 कार्ड उपयोग किए जा सकते हैं। इस पोर्टल का उपयोग करके आप 9 से अधिक सिम कार्ड चालू होने पर अथवा नम्बर की जानकारी नहीं होने पर व्यक्ति अगर आपका सिम कार्ड उपयोग ले रहा है तो उसको आप बंद कर सकते हैं।
कैसे पता करें किस आधार कार्ड पर कितनी सिम चल रही है? Aadhar Card Per Kitni Sim Hai?
किस आधार कार्ड पर कितनी सिम-आपके आधार(Aadhar Card) पर कितने सिम (SIM) है यह पता करने के लिए आपको https://www.newsjobmp.com पर दी लिंक से वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालना है| फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और OTP को वेबसाइट में verify करना है|उसके बाद कंप्यूटर या मोबाइल की डिस्प्ले पर आपके आधार कार्ड पर कितने सिम हैं इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी ।
- मोबाइल नंबर से कैसे पता करें कि सिम किसके नाम पर है?|
- मेरी आईडी में कितने सिम कार्ड हैं?|
- कैसे पता करें किस आधार कार्ड पर कितनी सिम चल रही है?|
- मेरे आधार कार्ड पर कितनी सिम?|
- Sim Kiske Naam Par Hai Kaise Jane?|
- Sim Kiske Naam Par Hai Check Karne Ka Tarika?
- How to know on which Aadhaar card how many sims are use?