मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में आज नवीन सूचना जारी,MP Atithi Shikshak Bharti New Order

MP Atithi Shikshak Bharti 2024-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2024-25 के अंतर्गत आवेदकों के लिए आज नवीन सूचना जारी कर दी गई है,सभी अभ्यर्थियों की स्कूल चयन (च्वॉइस फिलिंग) को अनलॉक कर दिया गया है,समस्त आवेदकों को स्कूल विकल्य चयन तथा उसमे आवश्यक संशोधन करने हेतु अन्तिम अवसर दिया जा रहा है आज रात 12 बजे तक अभ्यर्थियों को यह अवसर दिया गया है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक सरकारी स्कूलों में भर्ती के संबंध में आज नवीन सूचना जारी,MP Atithi Shikshak Bharti New Order

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में आज नवीन सूचना जारी| MP Atithi Shikshak Bharti New Order Today 

  • 1.समस्त आवेदको की पोर्टल पर की गई शाला विकल्प चयन (च्वॉइस फिलिंग) को अनलॉक कर दिया गया है।
  • 2.समस्त आवेदकों को शाला विकल्य चयन तथा उसमे आवश्यक संशोधन करने हेतु दिनांक 03.10.2024 तक अन्तिम अवसर दिया जा रहा है। आवेदक दिनांक 03.10.2024 की मध्य रात्रि 12 बजे तक शाला विकल्य चयन मे संशोधन एवं शाला विकल्प चयन की कार्यवाही कर च्वॉइस फिलिंग को लॉक कर सकते है।
  • 3.यदि आवेदकों द्वारा दिनांक 03.10.2024 को शाला विकल्प चयन (च्वॉइस) को संशोधन एवं लॉक करने की कार्यवाही मध्य रात्रि 12 बजे तक नही की जाती है, तो आवेदकों द्वारा दर्ज च्वॉइस को दिनांक 03.10.2024 को मध्य रात्रि 12 बजे ऑटो लॉक कर दिया जायेगा। newsjobmp
  • 4.समस्त आवेदक जिनकी प्रोफाईल मे त्रुटिवश फोटो त्रुटिपूर्ण अपलोड हो गई है, उनके लिये एक अवसर फोटो अपलोड संशोधन हेतु दिया जा रहा है।

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए आवेदकों के लिए जरूरी जानकारी|MP Govt School Atithi Shikshak Important Information 

newsjobmp-जैसा कि आप सभी जानते हैं इस वर्ष मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक एवं अन्य पदों की भर्ती हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया चालू की गई है जिसके अंतर्गत अब अभ्यर्थियों के लिए स्कूलों में ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि ऑनलाइन अपने प्रोफाइल के माध्यम से स्कूलों का चयन कर भर्ती में भाग ले सकते हैं,जो अभ्यर्थी पहले स्कूलों का चयन कर चुके हैं उन्हें सलाह दी जाती है की वर्तमान समय में रिक्त पद में नवीन संशोधित कर दिया गया है इसलिए एक बार पुनः अपने पदों की जानकारी देखकर स्कूल चयन की प्रक्रिया पूर्ण करें,इस बात का विशेष ध्यान रखें आवेदक अधिक से अधिक स्कूलों का चयन करें ताकि नियुक्ति मिलने की संभावना अधिक रहे अधिक जानकारी आगे दी गई है|