MP NVS School Bharti New 2024-मध्यप्रदेश नवोदय स्कूल भर्ती के अंतर्गत विभिन्न जिलों में छात्रावास अधीक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर से 21 सितंबर 2024 तक होंगे, इस भर्ती में अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा एमपी नवोदय स्कूल के लिए साक्षात्कार की तिथि 7 से 9 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है, इन पदों पर चयनित अभ्यर्थी के लिए ₹35,750 सैलरी निर्धारित रहेगी,अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP NVS School Bharti New 2024 More Detail|मध्यप्रदेश नवोदय विद्यालय नवीन भर्ती 2024 से संबंधित अधिक जानकारी
1.पद का नाम- MP NVS School Bharti New 20242.आवेदन शुरू- इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर से शुरू हो चुके हैं आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर करें|3.आवेदन की अंतिम तिथि-एमपी नवोदय विद्यालय भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2024 तक निर्धारित है| newsjobmp4.आवेदन शुल्क- - इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क ( फ्री) है|
2.आवेदन शुरू- इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर से शुरू हो चुके हैं आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर करें|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-एमपी नवोदय विद्यालय भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2024 तक निर्धारित है| newsjobmp
4.आवेदन शुल्क-
- इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क ( फ्री) है|
Madhya Pradesh NVS School Vacancy,Application Form, Notification |मध्यप्रदेश नवोदय स्कूल नवीन भर्ती 2024 से संबंधित अन्य विवरण
1.आयु सीमा- MP NVS Job Age Limit - एमपी नवोदय विद्यालय भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 35 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होना चाहिए|
2.योग्यता- MP NVS School Vacancy Qualification
- एमपी नवोदय विद्यालय भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 35 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होना चाहिए|
3.चयन का आधार- इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के,केवल साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा|
4.पदों की संख्या एवं सैलरी- इस भर्ती में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित कुल 46 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है जिसमें से 23 पद पुरष के एवं 23 पद महिलाओं के लिए रहेंगे चयनित अभ्यर्थियों को ₹35,750 महिने सैलरी निर्धारित रहेगी|
संबंधित अन्य जानकारियां
- मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती सरकारी कॉलेजों में विभिन्न पदों के लिए निकली नौकरी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक एवं अन्य पदों के लिए आवेदन यहां से देखें
- मध्यप्रदेश कम्प्यूटर आपरेटर भर्ती यहां से देखें
- मध्यप्रदेश सहकारी बैंक भर्ती 38 जिलों के लिए आवेदन यहां से देखें
- मध्यप्रदेश किसान कल्याण विभाग भर्ती यहां से देखें