मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक आवेदक सूची कैसे डाउनलोड करें |How to Download MP Atithi Shikshak Block List 2024
आगे बताया तरीके से अभ्यर्थी मध्यपदेश अतिथि शिक्षक आवेदक सूची डाउनलोड करें|
- अतिथि शिक्षक आवेदक सूची डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
- लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में अपने जिले का चयन करें|
- दूसरे विकल्प में Block (विकासखंड) का चयन करें, इस बात का ध्यान रखें अभ्यर्थी द्वारा जिस विकासखंड से रजिस्ट्रेशन किया गया है उसी का चयन करें|
- अब तीसरे विकल्प में कैप्चर कोड की जानकारी भरने के बाद "अतिथि शिक्षक की सेवाएँ लेने हेतु आवेदक की सूची देखें" पर जाएं|
- अब डिवाइस स्क्रीन पर अभ्यर्थी की MP Atithi Shikshak Block List 2024 प्रदर्शित हो जाएगी- जिसमें पहले क्रम में सीरियल नंबर,दूसरे क्रम में आवेदक का मोबाइल नंबर जो की अंत के चार अंक प्रदर्शित होंगे, तीसरे क्रम में आवेदक का नाम एवं अंत में अभ्यर्थी के पिताजी का नाम दिया गया|
- इस सूची में शामिल अभ्यर्थी अपनी जानकारी देख सकते हैं|
- अतिथि शिक्षक आवेदक सूची यहां से देखें