मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती सरकारी स्कूलों में 80 हजार पदों पर आवेदन का नवीन आदेश जारी,MP Guest Teacher Bharti New 2024

MP Guest Teacher Bharti New 2024- मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती की नवीन प्रक्रिया के संबंध में नवीन संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है,MP Atithi Shikshak Bharti 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अगस्त 2024 से शुरू होगी जिसमें लगभग 75-80 हजार पदों पर जॉइनिंग की प्रक्रिया की जाएगी इसमें शिक्षक एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु नवीन आदेश जारी कर दिया गया है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती सरकारी स्कूलों में 80 हजार पदों पर आवेदन का नवीन आदेश जारी,MP Guest Teacher Bharti New 2024

MP Atithi Shikshak Bharti New 2024| मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 नवीन संशोधित आवेदन प्रक्रिया 

newsjobmp-मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु तिथि जारी कर दी गई है, कुछ स्कूलों एवं विषयों के रिक्त पदों की जानकारी भी अपडेट नहीं की गई हैं जो कल 6 अगस्त 2024 तक पूर्ण हो जाएगी, मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए पोर्टल पर ज्वॉइनिंग दर्ज करना एवं शाला प्रभारी से प्राप्त सत्यापित ज्वॉइनिंग पत्रक की छायाप्रति को पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि 07 अगस्त से 12 अगस्त 2024 तक है अधिक जानकारी आगे दी गई है| newsjobmp

अ.शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिन विद्यालयों में अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया गया है एवं पोर्टल पर रिक्त पद प्रदर्शित है, ऐसे विद्यालयों में अतिथि शिक्षक पोर्टल पर ज्वॉइनिंग की प्रविष्टि हेतु की जाने|
  • 1.अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी का प्रदर्शन- 06 अगस्त 2024 से 
  • 2.अतिथि शिक्षक द्वारा पोर्टल पर ज्वॉइनिंग दर्ज करना एवं शाला प्रभारी से प्राप्त सत्यापित ज्वॉइनिंग पत्रक की छायाप्रति को पोर्टल पर अपलोड करना-अगस्त 07 अगस्त से 12 अगस्त 2024 तक|newsjobmp
  • 3.शाला प्रभारी पोर्टल पर ज्वॉइन किये अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण करना-07 अगस्त से 12 अगस्त 2024 तक|
ब.ऐसे स्कूल जहाँ नियमित शिक्षक पदस्थ होने के उपरांत भी सम्पूर्ण शैक्षणिक सत्र के लिये अनुपलब्ध है, ऐसे विद्यालयों हेतु रिक्त पदों की जानकारी अपडेशन हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर निम्नानुसार कार्यवाही की जाए-
  • 1.संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर नियमित शिक्षक के अनुपलब्ध होने का कारण एवं आदेश की प्रति अपलोड करते हुये रिक्वेस्ट दर्ज करना-07 अगस्त से 08 अगस्त 2024|
  • 2.संकुल प्राचार्य द्वारा प्रेषित की गई रिक्वेस्ट का परीक्षण उपरांत संचालनालय स्तर से अनुमोदन की कार्यवाही-09 से 10 अगस्त तक|newsjobmp
  • 3.अतिथि शिक्षक पोर्टल पर ज्वॉइनिंग दर्ज कर, शाला प्रभारी से प्राप्त सत्यापित ज्वॉइनिंग पत्रक की छायाप्रति को पोर्टल पर अपलोड करना-11 अगस्त से 13 अगस्त|
  • 4.शाला प्रभारी  पोर्टल पर ज्वॉइन किये अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण करना- 11 से 13 अगस्त 2024|
संबंध अन्य जानकारियां