MPPSC Score Card 2024-मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के स्कोर कार्ड एवं ओ.एम.आर. शीट्स डाउनलोड करने संबंधित सूचना एमपीपीएससी द्वारा जारी कर दी गई है|यह परीक्षा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी काफी समय से स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की प्रतीक्षा कर रहे थे अब MPPSC Score Card 2023 Prelims के डाउनलोड कर सकेंगे|
जारी सूचना में कहा गया है कि आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रांरभिक परीक्षा-2023 सम्मिलित रूप से दिनांक 17.12.2023 को प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे आयोग की वेबसाइट पर दी गई लिंक द्वारा दिनांक 03/02/2024 से दिनांक 02/05/2024 तक स्वयं के प्राप्तांक का स्कोर कार्ड निःशुल्क एवं विज्ञापन अनुसार निर्धारित शुल्क 50/- रूपए का भुगतान कर स्वयं की दोनों प्रश्नपत्रों की ओ.एम.आर. शीट्स डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी यह विशेष रूप से ध्यान रखें कि उक्त अवधि के पश्चात् यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अतः निर्धारित अवधि में अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड/ एवं MPPSC OMR Sheet Download डाउनलोड कर लें एवं अपने पास संभाल कर रखें। भविष्य में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
ओ.एम.आर. शीट्स डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अभ्यर्थी इस संबंध में अपना आवेदन स्वयं का प्रवेश पत्र संलग्न कर आयोग कार्यालय के ई-मेल पर प्रेषित कर सकते हैं।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें
एमपीपीएससी स्कोर कार्ड 2024 और ओ.एम.आर कैसे डाउनलोड करें?
1.ऊपर दी गई MPPSC Pre स्कोर कार्ड और ओ.एम.आर डाउनलोड करने वाली लिंक पर जाए|
2.लिंक ओपन होने के बाद सबसे पहले अभ्यर्थी अपना रोल नंबर भरें|
3. परीक्षार्थी अपनी जन्म तारीख भरे (जन्मतिथि भरने का फॉर्मेट DD/MM/YYYY)|
4. सामने प्रदर्शित सिक्योरिटी की (Security Key) को भरें|
5.सारी जानकारी भरने के बाद अंत में लॉगिन करें|
6.लॉगिन होने के बाद आपका मध्यप्रदेश एमपीपीएससी स्कोरकार्ड और ओएमआर प्रदर्शित हो जाएगी|
How to Download MPPSC Score Card 2024 & O.M.R?
1.Go to the link given above to download MPPSC Pre Score Card and OMR.
2.After the link is opened, first of all the candidates should fill their roll number.
3. Candidates should fill their date of birth (format for filling date of birth is DD/MM/YYYY).
4. Fill the Security Key displayed in front.
5.After filling all the information finally login.
6.After login, your Madhya Pradesh MPPSC scorecard and OMR will be displayed.
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जारी सूचना