MP SJDW Bharti 2023,MP Govt Vacancy मध्यप्रदेश में विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरी

MP SJDW Vacancy Bharti 2023-के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण हरदा के लिए विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, MP SJDW Bharti 2023 भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है,आवेदन करने की अंतिम तिथि 01/01/2024 है-भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है|

भर्ती पदा का नाम-MP SJDW Job 2024

1.आवेदन का प्रकार-ऑफलाइन
2.आवेदन की अंतिम तिथि-01/01/2024
3.आवेदन शुल्क- सभी के लिए निशुल्क (फ्री)
4.योग्यता-MP Govt Jobs SJDW Vacancy qualification,post detail, salary
Sarkari Bharti 2023,madhya pradesh,MP Sarkari Job,government vacancy,MP Latest Vacancy,Latest Jobs,Latest Update,www.newsjobmp.com,mp job news,mp job alert,MP Vacancy 2023,MPNews Job,newsjobmp,new job mp,MP News 2023,MP News,




आवेदन भेजने का पता-आवेदन जमा करने का पता-आवेदन पत्र बायोडाटा सहित फोटो तथा सभी प्रकार कि योग्यता के प्रमाण पत्र (राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित) आवेदन करने की अंतिम तिथि 01.01.2024 तक उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला हरदा (जिला चिकित्सालय परिसर ) में कार्यालयीन समय में व्यक्तिगत अथवा डाक द्वारा प्रेषित किये जा सकते है।

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर भेजें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

संलग्न दस्तावेजो का विवरण-MP SJDW Government Vacancy Document List

  1. हाई स्कूल की अंकसूची (जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु) 
  2. हायर सेकेण्डरी / 10+2 की अंकसूची
  3. स्नातक अंकसूची
  4. संबंधित क्षेत्र में डिग्री / डिप्लोमा
  5. कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र
  6. स्नातकोत्तर अंकसूची
  7. आर सी आई रजिस्ट्रेशन की प्रति
  8. म.प्र. मूल निवासी का प्रमाण पत्र
जिस पद के लिए जो योग्यता आवश्यक नहीं है उसे खाली छोड़े|

प्रश्न-MP SJDW भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर- MP SJDW Bharti के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से होगा आवेदन फॉर्म www.newsjobmp.com से डाउनलोड करके निर्धारित तिथि के भीतर पोस्ट ऑफिस या स्वयं जमा करें|

Question-How to apply MP SJDW Vacancy 2023?
Answer- The application of MP SJDW Vacancy will be through Offline medium, download the application form from www.newsjobmp.com and submit it to the post office or by yourself within the prescribed date.