एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं में मिलेंगे बोनस नम्बर: MP Board Exam 2023 Bonus Number : MP Board 2023
www.newsjobmp.com--एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा के कुछ विषयों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। बोर्ड द्वारा 12वीं के फिजिक्स सब्जेक्ट में 5 बोनस मार्क्स दिए जाएंगे। 12वीं के हिंदी विषय में 2, अंग्रेजी में 3 और 10वीं के हिंदी विषय में 3 बोनस अंक दिए जाएंगे। दृष्टिहीन कैटेगरी के स्टूडेंट्स को सामाजिक विज्ञान विषय में 4 बोनस अंक मिलेंगे। बोर्ड के एक एकेडमिक द्वारा किए गए एनालिसिस के बाद यह निर्णय लिया गया। बोर्ड के सचिव श्रीकांत बनोट कहना ने कहा कि जिन विषयों में छपाई और व्याकरण संबंधी गलती हुई थी, उनमें बोनस अंक दिए गए हैं। इधर विशेषज्ञों ने होम साइंस और एग्रीकल्चर से जुड़े सब्जेक्ट पेपर में भी गलतियां हाेने की बात कही है।अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)