मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती नियोजन प्रक्रिया 2023:MP Primary Teacher Merit List Process 2023|MP Primary Teacher Requirement 2023 Process|
प्राथमिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2023-24 के लिए कार्यवाही संबधी निर्देश हुए जारी- MP Primary Teacher Bharti 2023|
www.newsjobmp.com-प्रथम विज्ञापन अनुरूप प्रचलित नियोजन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शुरू होगी जारी दूसरे विज्ञापन की प्रकिया
आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया है कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2023-24 की प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2022 को जारी प्रथम विज्ञापन अनुरूप प्रचलन में है। इस विज्ञापन की प्रकिया पूर्ण होने के बाद ही 26 नवम्बर को जारी किए गए विज्ञापन के संबंध में आगे की कार्रवाई होगी। प्रथम विज्ञापन की कार्यवाही पूर्ण होने पर इस संबंध में पृथक से सूचना प्रकाशित की जाएगी। रिक्त पदों की संख्या तथा आयु संबंधी स्थिति आदि 26 नवंबर को जारी विज्ञापन अनुसार ही रहेंगे।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)