MP Private Job,MP Private Vacancy Bharti
Education And Technical Related Office Work Job /पार्ट टाइम /फुल टाइम प्राइवेट ऑफिस कार्य हेतु नौकरी
आवेदन की अंतिम तिथि 30-12-2022
जिला -विदिशा 2.दमोह 3.सागर 4.ग्वालियर 5.रतलाम
(आवेदन के लिए आवेदक उसी शहर में स्थाई या अस्थाई रुप से रह रहा हो)
पार्ट टाइम- 3,4,5 घंटे का समय
फुल टाइम - 6,7,8 घंटे का समय
कार्य क्षेत्र का पता
1.विदिशा
2.दमोह
3.सागर
4.ग्वालियर
5.रतलाम
वेतनमान ₹5,000-₹10,000 (4 महिने बाद अनुभव के आधार पर वेतन बढ़ाया जाएगा)
कुल पदों की संख्या-25
योग्यता-
A.Education Work के लिए योग्यता-किसी भी विषय में स्नातक (UG) या अध्ययनरत
B.Computer Operator-
1.किसी भी विषय में स्नातक (UG) या अध्ययनरत
2.इंटरनेट और कंप्यूटर का अच्छा की अच्छी जानकारी एवं कार्य करने की क्षमता
C.Technical के लिए योग्यता-
1.किसी भी विषय में स्नातक (UG) या अध्ययनरत 2.इंटरनेट और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी एवं कंप्यूटर पर हिंदी इंग्लिश में कार्य करने की योग्यता
आयु सीमा- 18-40 वर्ष (महिला एवं पुरुष)|
आवेदन सभी के लिए -फ्री|
आवेदन करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरें और आवेदन सबमिट करें|
आवेदन करने हेतु यहां क्लिक करें (आवेदन आप अपने मोबाइल से फ्री में स्वयं भर सकतें हैं)
आवेदन के लिए किसी भी प्रकार की मदद के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर लिखकर मैसेज भेजें