MP Rojgar Sahayak Sachiv Bharti, मध्यप्रदेश रोजगार सहायक भर्ती

MP Gram Rojgar Sahayak Requirement 2023- MP Gram Rojgar Sahayak Sachiv Vecancy Bharti 2023, MP GRS Vacancy Bharti|MP Panchayat Bharti मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक सचिव भर्ती 2023

MP Gram Rojgar Sahayak Requirement 2022- MP Gram Rojgar Sahayak Vecancy Bharti 2022, MP GRS Vacancy Bharti|MP Panchayat Bharti मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक भर्ती 2022


www.newsjobmp.com-मध्यप्रदेश में ग्राम रोजगार सहायक की भर्ती पर लगी रोक को हटा दिया गया है, इसके संबंध विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है 

भर्ती में शामिल जिले 

जनपद पंचायत जिला भिंड (म.प्र.)
मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती 2023 
www.newsjobmp.com-ग्राम रोजगार सहायक सचिव के रिक्त पदों हेतु इस कार्यालय जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत newsjobmp.com
1. अतरसूमा 2. ककहारा 3. नयागांव 4. मडनई 5. रमपुरा 6. खेराश्यामपुरा 7. विल्होरा 8. सपाड 9. कीरतपुरा 10. दबोहा 11. भटमासपुरा 12. बाराखुर्द 13. विरधनपुरा 14. बाराकला 15. बबेडी 16. कचोगरा 17. परसोना 18. बरही 19. समन्ना 20. विण्डवा 21. सांकरी 22. सिकहाटा 23. बझाई 24. अकहा 25. ढोचरा 26.डूंगरपुरा 27.हारकीजमेह
आवेदन कार्यालय जनपद पंचायत में 11 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं। 


जनपद पंचायत जिला अलीराजपुर (म.प्र.)
मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती 2023 
www.newsjobmp.com-ग्राम रोजगार सहायक सचिव के रिक्त पदों हेतु इस कार्यालय जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत  newsjobmp.com
आवेदन कार्यालय जनपद पंचायत में 18 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं। 


योग्यता
MP Gram Rojgar Sahayak Bharti Qualification/ MP Gram Rojgar Sahayak Vacancy Job Eligibility? newsjobmp.com

1. म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेन्डरी परीक्षा (10+2) या म.प्र. शासन / केन्द्र शासन से मान्यत प्राप्त बोर्ड जैसे संस्कृत बोर्ड, ओपन बोर्ड से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता । www.newsjobmp.com

2. नियुक्त किये जाने वाले कैलेण्डर वर्ष के एक जनवरी को न्यनूतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए ।

3 अभ्यर्थी का आवेदित ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी होना चाहिए । स्थानीय निवासी हेतु आवेदक का नाम उस ग्राम पंचायत की भारत निर्वाचन की मतदाता सूची में पंजीबद्ध होना अनिवार्य एवं पर्याप्त है। किसी ग्राम पंचायत में 03 से कम स्थानीय निवासी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन दिये जाने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत की सीमा से लगे ग्राम पंचायतों के स्थानीय निवासी के आवेदनों को भी विचार क्षेत्र में लिया जावेगा।

MP Gram Rojgar Sahayak Sachiv Requirement 2023 Selection Process 
मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक सचिव भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया में योग्यता के आधार पर नंबर का विवरण

1.म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) में या केंन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेन्डरी परीक्षा (10+2, में या म.प्र. शासन / केन्द्र शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड में प्राप्त प्राप्तांकों के प्रतिशत के बराबर अंक ।-अधिकतम अंक:100
www.newsjobmp.com

2.एक संस्था से कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण । अधिकतम अंक :50 www.newsjobmp.com
i) Diploma from all Universities recognized by UGC.

ii) Diploma from all Open Universities recognized by UGC.

iii) Diploma level examination from DOEACC. (स्थानीय रूप से DOEACC is Affilited/Accredited संस्थाओं के डिप्लोमा मान्य नहीं ।)
 iv) Modern Office Management Course from Govt. Polytechnic College.

(V) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) द्वारा रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत एकाउन्टेन्सी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, आर्किटेक्ट, असिस्टेंट में 06 माह कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त

3.राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत संविदा पद | पर न्यूनतम 01 वित्तीय वर्ष का कार्य अनुभव अथवा सीआईडीसी से मेट प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी-अधिकतम अंक :10 www.newsjobmp.com

4.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) द्वारा ग्रामीण इंजीनियर योजना में 110 कार्य दिवस का मेसन / प्लम्बर व्यवसाय में प्रशिक्षित या 
औधोगिक प्रशिक्षण संस्था (171) से ड्राफ्ट्समेन सर्वेयर का दो वर्षीय प्रशिक्षण -अधिकतम अंक :10

5. B.Com (बी. काम) परीक्षा उत्तीर्ण-अधिकतम अंक :30 www.newsjobmp.com

6.ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी-अधिकतम अंक :25 www.newsjobmp.com

कुल चयन सूची के अंकों का योग-200+25=250  
(किसी ग्राम पंचायत में 03 से कम स्थानीय निवासी आवेदन करने की स्थिति में 25 नंबर प्रदान किए जाएंगे)





अन्य जिलों के रोजगार सहायक सचिवों की भर्ती जल्द ही की जाएगी अपने जिले की सहायक सचिव भर्ती की जानकारी व्हाट्सएप पर प्राप्त के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में अपने जिले का नाम लिखकर भेजें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

7.उपरोक्त मापदण्ड के आधार पर ग्राम पंचायतवार अभ्यर्थियों को अंक प्रदान करने के पश्चात् अवरोही क्रम में सभी अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार की जावेगी। ग्राम पंचायतवार तैयार की गई मेरिट सूची में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को चयनित सूची में तथा सर्वाधिक अंक से अगले दो कम तक कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जावेगा ।

8.इस प्रकार ग्राम पंचायतवार तैयार की गई मेरिट सूची संबंधित ग्राम पंचायत को प्रेषित की जावेगी! संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत से प्राप्त अनंतिम मेरिट सूची का अनुमोदन ग्राम पंचायत की सामान्य सभा से प्राप्त किया जावेगा एवं अनुमोदन पश्चात् मेरिट सूची का अनंतिम प्रकाशन ग्राम पंचायत व कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जाकर सात दिवस के अंदर दावा/ आपत्तियां स्वीकार की जायेंगी ।

9.आपत्तियों का निराकरण अनंतिम सूची के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया, मेरिट सूची आदि के संबंध में प्राप्त आपत्तियां कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त की जावेंगी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा समस्त कार्यक्रम अधिकारियों के कार्यालयों में प्राप्त आपत्तियों को एकत्रित कर उनके विवरण सहित आपत्तियों के निराकरण हेतु निम्नानुसार गठित समिति के समक्ष रखा जावेगा



भर्ती से संबंधित अन्य जानकारियां जल्दी अपडेट की जा रही हैं.....

अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 


01-11-2-22 को विभाग द्वारा मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक भर्ती (MP Gram Rojgar Sahayak Bharti) के संबंध में आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 
www.newsjobmp.com-वर्तमान समय में ग्राम रोजगार सहायकों MP Sahayak Sachiv (Secretary) Bharti के पद रिक्त होने के कारण ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजना के अतिरिक्त भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास, 15वां वित्त आयोग, सामाजिक न्याय विभाग की विभिन्न योजनाऐं, स्वच्छ भारत मिशन, पोषण शक्ति निर्माण योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना, आयुष्मान कार्ड संबंधी कार्य, श्रम विभाग / कर्मकार मण्डल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं निर्वाचन संबंधी इत्यादि कार्य प्रभावित हो रहे है। www.newsjobmp.com
अतः ऐसी ग्राम पंचायतें जहां मनरेगा की कुल वार्षिक राशि रुपये 3.50 लाख ( विगत 5 वर्ष का औसत ) से अधिक व्यय होती है, उन ग्राम पंचायतों में परिषद द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों (MP Gram Rojgar Sahayak Job 2023) की नियुक्ति के संबंध में जारी निर्देश में प्रदत्त निर्देशानुसार ग्राम रोजगार सहायकों की नियुक्ति किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। इसी तरह समय-समय पर विभिन्न कारणों से ग्राम रोजगार सहायकों की संविदा समाप्त की जाती है, ऐसी पंचायतों में भी उपरोक्त उल्लेखित सीमा को ध्यान में रखते हुये ग्राम रोजगार सहायकों की भर्ती की अनुमति प्रदान की जाती है। ग्राम रोजगार सहायक की नियुक्ति के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

प्रश्न:-.MP Gram Rojgar Sahayak Bharti 2023 Minimum Qualification मध्यप्रदेश रोजगार सहायक भर्ती के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?
उत्तर=हायर सेकेन्डरी परीक्षा (10+2) पास

प्रश्न:-MP Gram Rojgar Sahayak Vacancy Job Selection Process एमपी रोजगार सहायक भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या रहेगी?
उत्तर: मध्य प्रदेश रोजगार सहायक भर्ती के लिए किसी भी तरीके की परीक्षा नहीं की जाएगी बल्कि शैक्षणिक योग्यता के निर्धारित अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा|

प्रश्न:-MP Rojgar Sahayak Sachiv Bharti Age limit मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक सचिव नौकरी भर्ती में आयु सीमा कितनी होना चाहिए?
उत्तर- MP Rojgar Sahayak Sachiv  Vacancy Bharti के लिए आयु सीमा न्यनूतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए ।

प्रश्न: MP Panchayat Rojgar Sahayak Sachiv Online Form 2023 कैसे करें?
उत्तर- मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत रोजगार सहायक सचिव नौकरी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन की जाएगी इसके आवेदन ऑनलाइन नहीं हो सकेंगे|

प्रश्न: MP Rojgar Sahayak Form Download मध्यप्रदेश रोजगार सहायक सचिव भर्ती का आवेदन कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर:-एमपी रोजगार सहायक सचिव भर्ती के आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक ऊपर दी गई है

अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)