मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती 2024,MP Panchayat Sahayak Sachiv Bharti 2024

MP Panchayat Sahayak Sachiv Bharti 2024,MP Sahayak Sachiv Requirement 2024,MP Gram Sahayak Sachiv Vacancy Bharti 2024|MP Panchayat Bharti 2024|मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती 2023|newsjobmp 2024

MP Panchayat Sahayak Sachiv Bharti 2023,MP Sahayak Sachiv Requirement 2023-,MP Gram Sahayak Sachiv Vacancy Bharti 2023|MP Panchayat Bharti 2023|मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती 2023|newsjobmp 2023


मध्यप्रदेश पंचायत भर्ती 2024-मध्यप्रदेश की पंचायतों में सहायक सचिव भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जिसके अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं

योग्यता/ What is MP Panchayat Sahayak Sachiv Vacancy Eligibility?
 newsjobmp.com

1. म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेन्डरी परीक्षा (10+2) या म.प्र. शासन / केन्द्र शासन से मान्यत प्राप्त बोर्ड जैसे संस्कृत बोर्ड, ओपन बोर्ड से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता । www.newsjobmp.com

2. नियुक्त किये जाने वाले कैलेण्डर वर्ष के एक जनवरी को न्यनूतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए ।- 
3.अभ्यर्थी का आवेदित ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी होना चाहिए । स्थानीय निवासी हेतु आवेदक का नाम उस ग्राम पंचायत की भारत निर्वाचन की मतदाता सूची में पंजीबद्ध होना अनिवार्य एवं पर्याप्त है। किसी ग्राम पंचायत में 03 से कम स्थानीय निवासी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन दिये जाने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत की सीमा से लगे ग्राम पंचायतों के स्थानीय निवासी के आवेदनों को भी विचार क्षेत्र में लिया जावेगा। 

4.CPCT उत्तीर्ण का होना अनिवार्य है|

MP Sahayak Sachiv Requirement 2024 Selection Process 
मध्यप्रदेश ग्राम सहायक सचिव भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया में योग्यता के आधार पर नंबर का विवरण

1.म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) में या केंन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेन्डरी परीक्षा (10+2, में या म.प्र. शासन / केन्द्र शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड में प्राप्त प्राप्तांकों के प्रतिशत के बराबर अंक ।-अधिकतम अंक:100
www.newsjobmp.com

2.एक संस्था से कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण । अधिकतम अंक :50 www.newsjobmp.com
i) Diploma from all Universities recognized by UGC.

ii) Diploma from all Open Universities recognized by UGC.

iii) Diploma level examination from DOEACC. (स्थानीय रूप से DOEACC is Affilited/Accredited संस्थाओं के डिप्लोमा मान्य नहीं ।)
 iv) Modern Office Management Course from Govt. Polytechnic College.

(V) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) द्वारा रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत एकाउन्टेन्सी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, आर्किटेक्ट, असिस्टेंट में 06 माह कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त

3.राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत संविदा पद | पर न्यूनतम 01 वित्तीय वर्ष का कार्य अनुभव अथवा सीआईडीसी से मेट प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी-अधिकतम अंक :10 www.newsjobmp.com

4.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) द्वारा ग्रामीण इंजीनियर योजना में 110 कार्य दिवस का मेसन / प्लम्बर व्यवसाय में प्रशिक्षित या 
औधोगिक प्रशिक्षण संस्था (171) से ड्राफ्ट्समेन सर्वेयर का दो वर्षीय प्रशिक्षण -अधिकतम अंक :10

5. B.Com (बी. काम) परीक्षा उत्तीर्ण-अधिकतम अंक :30 www.newsjobmp.com

6.ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी-अधिकतम अंक :25 www.newsjobmp.com

कुल चयन सूची के अंकों का योग-200+25=250  
(किसी ग्राम पंचायत में 03 से कम स्थानीय निवासी आवेदन करने की स्थिति में 25 नंबर प्रदान किए जाएंगे)

भर्ती में शामिल जिले 

जनपद पंचायत जिला भिंड (म.प्र.)
मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती 2023 
www.newsjobmp.com-ग्राम रोजगार सहायक सचिव के रिक्त पदों हेतु इस कार्यालय जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत newsjobmp.com
1. अतरसूमा 2. ककहारा 3. नयागांव 4. मडनई 5. रमपुरा 6. खेराश्यामपुरा 7. विल्होरा 8. सपाड 9. कीरतपुरा 10. दबोहा 11. भटमासपुरा 12. बाराखुर्द 13. विरधनपुरा 14. बाराकला 15. बबेडी 16. कचोगरा 17. परसोना 18. बरही 19. समन्ना 20. विण्डवा 21. सांकरी 22. सिकहाटा 23. बझाई 24. अकहा 25. ढोचरा 26.डूंगरपुरा 27.हारकीजमेह
आवेदन कार्यालय जनपद पंचायत में 11 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं। 


जनपद पंचायत जिला अलीराजपुर (म.प्र.)
मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती 2023 
www.newsjobmp.com-ग्राम रोजगार सहायक सचिव के रिक्त पदों हेतु इस कार्यालय जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत  newsjobmp.com
आवेदन कार्यालय जनपद पंचायत में 18 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं। 






अन्य जिलों के रोजगार सहायक सचिवों की भर्ती जल्द ही की जाएगी अपने जिले की सहायक सचिव भर्ती की जानकारी व्हाट्सएप पर प्राप्त के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में अपने जिले का नाम लिखकर भेजें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 


7.मध्यप्रदेश पंचायत भर्ती 2023-उपरोक्त मापदण्ड के आधार पर ग्राम पंचायतवार मध्यप्रदेश सहायक सचिव भर्ती 2023 के अभ्यर्थियों को अंक प्रदान करने के पश्चात् अवरोही क्रम में सभी अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार की जावेगी। ग्राम पंचायतवार तैयार की गई मेरिट सूची में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को चयनित सूची में तथा सर्वाधिक अंक से अगले दो कम तक कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जावेगा ।

8.इस प्रकार ग्राम पंचायतवार तैयार की गई MP Sahayak Sachiv Bharti 2023 मेरिट सूची संबंधित ग्राम पंचायत को प्रेषित की जावेगी! संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत से प्राप्त अनंतिम मेरिट सूची का अनुमोदन ग्राम पंचायत की सामान्य सभा से प्राप्त किया जावेगा एवं अनुमोदन पश्चात् मेरिट सूची का अनंतिम प्रकाशन ग्राम पंचायत व कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जाकर सात दिवस के अंदर दावा/ आपत्तियां स्वीकार की जायेंगी ।

9.आपत्तियों का निराकरण अनंतिम सूची के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया, मध्यप्रदेश पंचायत रोजगार सहायक सचिव भर्ती 2023 मेरिट सूची आदि के संबंध में प्राप्त आपत्तियां कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त की जावेंगी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा समस्त कार्यक्रम अधिकारियों के कार्यालयों में प्राप्त आपत्तियों को एकत्रित कर उनके विवरण सहित आपत्तियों के निराकरण हेतु निम्नानुसार गठित समिति के समक्ष रखा जावेगा

अन्य नौकरियों की जानकारी





अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 

Question: How to apply for MP Sahayak Sachiv Recruitment 2023?
Answer:- The link to download the application form of MP Sahayak Sachiv Bharti 2023 is given at https://www.newsjobmp.com.

Question: What should be the qualification for MP Sahayak Sachiv Recruitment 2023?
Answer = At ​​least Higher Secondary Examination (10+2) should be passed in MP Panchayat Sahayak Sachiv Bharti 2023.

Question:- What will be the selection process of MP Panchayat MP Sahayak Sachiv Vacancy 2023?
Answer: There will not be any method of examination for MP Panchayat Sahayak Sachiv Vacancy 2023 but selection will be done on the basis of prescribed marks of educational qualification.

Question:- What should be the age limit of MP Panchayat MP Sahayak Sachiv Job 2023?
Answer- The age limit for MP Sahayak Sachiv Job 2023 should be minimum age of 18 years and maximum age of 35 years.

Question: How to apply for MP Sahayak Sachiv Vacancy 2023?
Answer:- The link to download the application form of MP Sahayak Sachiv Vacancy 2023 is given at https://www.newsjobmp.com.

Question: How to apply for MP Sahayak Secretary Bharti 2023?
Answer:- The link to download the application form of MP Sahayak Secretary Bharti 2023 is given at https://www.newsjobmp.com.

Question: How to apply for MP Sahayak Sachiv Recruitment 2023?
Answer:- The link to download the application form of MP Sahayak Sachiv Recruitment 2023 is given at https://www.newsjobmp.com.

प्रश्न: मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती 2023 का आवेदन कैसे करें?
उत्तर:-एमपी रोजगार मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती के आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक https://www.newsjobmp.com पर दी गई है|

प्रश्न: मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?
उत्तर= मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती में कम से कम हायर सेकेन्डरी परीक्षा (10+2) पास होना चाहिए|

प्रश्न:-एमपी रोजगार सहायक सचिव भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या रहेगी?
उत्तर: मध्य प्रदेश पंचायत रोजगार सहायक भर्ती 2023 के लिए किसी भी तरीके की परीक्षा नहीं की जाएगी बल्कि शैक्षणिक योग्यता के निर्धारित अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा|

प्रश्न:-मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती की आयु सीमा कितनी होना चाहिए?
उत्तर- मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती के लिए आयु सीमा न्यनूतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए ।


अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)  

MP Panchayat Sahayak Sachiv Bharti 2023,MP Sahayak Sachiv Requirement 2023-,MP Gram Sahayak Sachiv Vacancy Bharti 2023|MP Panchayat Bharti 2023|मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव भर्ती 2023|newsjobmp 2023