एमपी बोर्ड परामर्शदाता भर्ती 2022, माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भर्ती MP Board Vacancy Bharti 2022

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश परामर्शदाता भर्ती MP Board Counselor Bharti 2022,
MP Board Vacancy Helpline Seva Sanchalan माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश हेल्पलाइन सेवा संचालन आवेदन 2022
Job Board of Secondary Education,Madhya Pradesh 
Madhya Pradesh Board Vecancy Helpline Seva Sanchalan
www.newsjobmp.com

शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हताएं MP Board  Vacancy Bharti Qualification  
1.मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर उपाधि (UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय)www.newsjobmp.com
2.अकादमिक काउंसलिंग का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।www.newsjobmp.com
3.आवेदक की अधिकतम आयु 01 जनवरी 2023 की स्थिति में 50 वर्ष से अधिक न हो।
आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल स्थित विज्ञान केन्द्र कक्ष मे दिनांक 21/11/ 2022 तक कार्यालयीन समय मे जमा किये जा सकते हैं।
आवेदन सभी के लिए निशुल्क है


चयन हेतु मूल्यांकन के मापदण्ड एवं अंक निर्धारण
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश परामर्शदाता भर्ती MP Board Counselor Bharti 2022, MP Board Vacancy Helpline Seva Sanchalan माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश हेल्पलाइन सेवा संचालन आवेदन 2022 Job Board of Secondary Education,Madhya Pradesh  Madhya Pradesh Board Vecancy Helpline Seva Sanchalan www.newsjobmp.com

कार्य एवं शर्ते MP Paraamarshdata Vacancy Bharti 2022  www.newsjobmp.com
1.1चयनित काउंसलर्स अनिवार्य रूप से मण्डल द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल स्थित हेल्पलाइन सेवा में उपस्थिति देंगे। निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थिति नही देने वाले काउंसलर्स का चयन स्वतः निरस्त माना जावेगा।

1.2. कार्य हेतु मण्डल में स्वीकृत दर अनुसार रू. 200/- प्रति घन्टे की दर से मानदेय देय होगा, जो प्रतिमाह कार्य में उपस्थिति तथा कार्य के संतोषजनक पाये जाने के आधार पर गणना कर सीधे संबंधित काउंसलर के बैंक खाते में जमा किया जावेगा ।

1.3. परामर्शदाताओं द्वारा अन्य विभाग / कार्यालय / स्कूल आदि मे कार्यरत होने की दशा मे उस विभाग के नियोक्ता से कार्यरत समय के उल्लेख सहित अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ अनिवार्यतः प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है।www.newsjobmp.com

1.4 चयनित उम्मीदवार को प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 8.00 के मध्य 4-4 घन्टे की पारियों में अपनी सेवायें देनी होंगी जो आवश्यकतानुसार समय-समय पर रोटेशन पद्धति से परिवर्तित की जा सकगी। मण्डल के • निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कार्य / समय मे सेवायें देने से इंकार किये जाने पर सेवायें समाप्त की जा सकेंगी।

1.5 संबंधित को सौंपे गये कार्य / समय के संबंध में यह शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह उक्त अवधि मे कहीं और सेवायें नहीं दे रहे हैं। www.newsjobmp.com
1.6 अपरिहार्य / अतिआवश्यक कार्य होने पर पूर्व सूचना / सक्षम अनुमति प्राप्त की जाना आवश्यक है। बिना पूर्व सूचना / सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहने पर हेल्पलाइन सेवायें प्रभावित होने की स्थिति मे संबंधित काउंसलर की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की जा सकेगी। 

निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल स्थित विज्ञान केन्द्र कक्ष मे दिनांक 21/11/2022 तक कार्यालयीन समय मे जमा किये जा सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात तथा अपूर्ण प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार संबंधी सूचना पृथक से ई-मेल द्वारा जावेगी।www.newsjobmp.com

पात्र उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाकर समिति से अनुमोदन उपरान्त पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु 15 दिसम्बर 2022 को आमंत्रित किया जावेगा जिसकी सूचना ई-मेल के माध्यम से दी जावेगी। 
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)