MPPSC Pre And Mains Exam-Results,मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा एवं परिणाम के संबंध नवीन सूचना



MPPSC Vigyapti Regarding Exam Results Dated 29/09/2022- मध्यप्रदेश लोक www.newsjobmp.com-सेवा आयोग परीक्षा एवं परिणाम के संबंध में
सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन के पत्र क्रमांक - एफ 07-46 / 2021 / आ. प्र. / एक भोपाल, दिनांक 29 सितंबर 2022 के प्रकाश में आयोग द्वारा | आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 एवं अन्य समस्त भर्ती परीक्षाओं के परिणाम तैयार करने संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। तद्नुसार समस्त परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएंगे।
  • राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2019 का आयोजन जनवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह में किया जाएगा।
  • राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2021 का आयोजन फरवरी 2023 के तृतीय सप्ताह में किया जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन के पत्र क्रमांक 

विषय: माननीय उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जबलपुर में दायर विभिन्न याचिकाओं में पारित अंतरिम आदेशों के मद्देनजर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम घोषित करने के सम्बन्ध मे
अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिए जाने को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में याचिका क्रमांक डब्ल्यू. पी. 5901/2019 एवं अन्य याचिकाएं लवित है।
 2. माननीय न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश के प्रकाश में आयोग द्वारा संचालित विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने में कठिनाई हो रही है। अतः माननीय न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेशों के मद्देनजर निर्देशित किया जाता है कि राज्य सेवा एवं अन्य भर्ती परीक्षा का परिणाम दो भागों में, एक 87 प्रतिशत पद पर मुख्य तथा दूसरा 13 प्रतिशत पद (जिस हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के 13 प्रतिशत एवं अनारक्षित वर्ग के 13 प्रतिशत) पर प्रावधिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए।www.newsjobmp.com
3. प्रारंभिक परीक्षा में चयनित प्रावधिक अभ्यार्थी परीक्षा के अगले प्रत्येक चरण (मुख्य) परीक्षा, साक्षात्कार) में प्रावधिक रूप से ही सम्मिलित होगे माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के उपरांत वह अपने संबंधित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारक्षित) में रोके गये 13 प्रतिशत पद के विरूध्द हो चयनित होगे न की पूर्व घोषित हो चुके 87 प्रतिशत पद के विरुध्द |
कृपया उक्त आदेश के अनुरूप परीक्षा परिणाम घोषित करने की कार्यवाही करने का कष्ट करें।

अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)